महाराजा सूरजमल का मनाया 256वाँ बलिदान दिवस

श्रद्दासुमन अर्पित कर किया गौरव गान

अजय विद्यार्थी / हरी ओम  जनूथर:

जनूथर:उपतहसील जनूथर के निकटवर्ती गाँव नाहरौली में बुधवार को  कुंडा मंदिर परिसर में महंत राघवदास के सानिध्य में भरतपुर संस्थापक हिन्दू ह्रदय सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल का 256 वां बलिदान दिवस मनाया गया।जहाँ ग्रामींणों ने महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित कर शौर्यपरक गौरवमयी भावभीनी श्रृद्दाजंलि दी।


इस दौरान पूर्व काग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ने महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूरजमल सर्वस्पर्शी मर्मस्पर्शी के साथ धीरता वीरता गंभीरता का अद्भूत समिश्रण उनके व्यक्तित्व की विलक्षण विशेषता रही जिसके चलते वो युगदृष्टा थे।इसी कारण वो अजेय रहे।पानीपत की तीसरी लडाई में घायल मराठाओं की तीमारदारी के साथ उनके सकुशल वापसी पर उन्हें अन्न धन वस्त्र आदि देना उनकी दानशीलता के साथ मानवीय संवेदना की अद्भूत विशेषता को दर्शाता है।


समाज का हर जाति वर्ग समुदाय आज भी उनके यशोगान के साथ गौरवमयी गाथा गाता है।इस दौरान महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश फौजदार बडेसरा,भूदेव जाटव राष्ट्रीय स्वयं सेविका ज्योति कुमारी अजयपाल देवीराम मौरोली परमानंद शर्मा नवल सिंह सुंदर सिंह राम शर्मा नरेश सुरेश बलबीर सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामींण मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments