विधायक और मेयर ने डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन के 25 वाहनों को दिखाई हरी झंडी


-    स्थानीय राजीव चौक स्थित इकोग्रीन के कलैक्शन सैंटर पर हुआ कार्यक्रम
   
आयोजित
-   
मेयर ने इकोग्रीन को सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर करने के दिए
    
निर्देश
-   
इकोग्रीन प्रतिनिधियों ने बेहतर कार्य करने का दिया आश्वासन

गुरूग्राम, 23 दिसम्बर। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला तथा मेयर मधु आजाद ने सोमवार को डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन के लिए 25 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इकोग्रीन एनर्जी के बेड़े में शामिल किया। इन वाहनों के बढऩे से घर-घर से कचरा उठान की कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार आएगा।

स्थानीय राजीव चौक पर स्थित कचरा कलैक्शन सैंटर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि हालांकि पहले के मुकाबले कचरा उठान कार्य में काफी सुधार हुआ है, लेकिन इसमें और अधिक सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 25 नए वाहन घर-घर से कचरा कलैक्शन के लिए आज से शुरू किए गए हैं, जिनसे निश्चय ही सुधार आएगा। उन्होंने इकोग्रीन एनर्जी के उच्च पदस्थ प्रतिनिधियों से कहा कि वे स्वयं शहर का दौरा करें तथा आवश्यकतानुसार सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर तथा कचरा कलैक्शन सैंटरों से समय पर कचरा उठान हो, तभी शहर साफ रहेगा। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम तथा इकोग्रीन एनर्जी का धन्यवाद किया।

गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद ने कहा कि सफाई व्यवस्था के मामले में काफी सुधार की आवश्यकता है। अगर कंपनी घर-घर से कचरा उठान के कार्य को 100 प्रतिशत कर देती है, तो लोगों को सडक़ पर कचरा डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कंपनी प्रत्येक घर से समयबद्ध तरीके से कचरा उठाए। इसके साथ ही शहर में जहां कहीं भी कचरा पड़ा हुआ है, उसे तुरंत प्रभाव से साफ करवाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित स्थानों के अलावा, अन्य स्थानों पर कचरा ना डाला जाए। उन्होंने इकोग्रीन एनर्जी को अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए तथा कहा कि भारत सरकार द्वारा जनवरी माह में गुरूग्राम को स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाएगा, ऐसे में कंपनी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि सडक़ों पर कहीं भी कचरा पड़ा हुआ दिखाई ना दे। इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधियों ने कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल यादव, निगम पार्षद दिनेश सैनी, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त मुकेश सोलंकी, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, पूर्व पार्षद गजेसिंह कबलाना, उदयवीर अंजना, नीरज यादव, इकोग्रीन एनर्जी के एसपीवी हैड डेविड, इंटरनेशनल सीईओ जैंगचाओ, सीईओ लिसुपी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments