गुरुग्राम:टीम अजेयभारत:आज दिनेश वशिष्ठ ने सुधीर सिंगला जी विधायक गुरुग्राम से मिलकर सेक्टर 3,5&6. की समस्याओं को रखा ओर उन्होंने जायदातर समस्याओं का मोके पर ही निपटारा किया तथा सम्भंधित अधिकारियों को फ़ोन किया। दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर.डबल्यू.ए. सेक्टर 3,5&6 ने बताया की सेक्टर 5 पार्ट 6 मैं पार्क के साथ लगते हुए एक नर्सरी स्कूल की जगह है। जिसकी कई बार HSVP ने नीलामी की लेकिन वो जगह ऐसी जगह है की वहाँ स्कुल चलाना बहुत मुश्किल है।
इसलिए आज तक किसी ने ये नर्सरी स्कूल की जगह लेने मैं रुचि नही दिखाई।उसके बाद जोकि आर.डबल्यू.ए. ने HSVP से मिलकर वहाँ पर चार दिवारी करवाई ओर उसको पार्क मैं मिला रखा है ओर वहाँ पर सेक्टर के बच्चे खेलते हैं। ओर सुबह शाम स्थानीय निवासी वहाँ सैर करते हैं। श्री रोहताश अग्रवाल ने बताया की अब HSVP ने वहाँ नर्सरी स्कूल की जगह पर 100 वर्ग गज के प्लाट काट दिये। जिसकी जानकारी हमारे आर.डबल्यू.ए. को अभी मिली है।
ओर हमारी आर.डबल्यू.ए. आज विधायक सुधीर सिंगला से मिली ओर विधायक जी ने श्री आर.एस. बाठ डी.टी.पी. से मोके पर बात की ओर सभी बात बताई ओर डी॰टी॰पी॰ से आग्रह किया की वहाँ प्लाट की नीलामी ना हो ओर नर्सरी स्कूल की जगह को पार्क मैं मिला दिया जाए। उसके बाद आर.डबल्यू.ए. के पदाधिकारी दिनेश वसिष्ठ की अगुवाई में श्री आर.एस. बाठ डी.टी.पी. से मिले ओर उन्होंने भी आश्वासन दिया की हम सरकार को दोबारा अपनी रिपोर्ट भेजेंगें जिससे नर्सरी स्कूल की जगह को पार्क मैं मिला दिया जाए।ओर फिर आगे कभी रेसीडेंट्स को इस तरह की कोई परेशानी ना आए।
0 Comments