25000 नशे की गोलियां ट्रामाडोल व 37 किलो अवैध पोस्त ले जाते 3 गिरफ्तार
जयपुर- श्रीगंगानगर जिले की राजियासर पुलिस ने रविवार को तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध नशे की गोलियां तथा 37 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है।
श्री गंगानगर एसपी श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दुलीचंद उर्फ सोनू पालीवाल (25) थाना बाप जिला जोधपुर, बलदेव कुमार (23) थाना रामसिंहपुर श्रीगंगानगर तथा कृष्ण सिंह रायसिख (25) फिरोजपुर पंजाब का रहने वाला है जिनके कब्जे से 37 किलोग्राम पोस्त तथा 25000 नशे की गोलियां ट्रामाडोल बरामद की गई है।
श्री शर्मा ने बताया कि श्री गंगानगर जिले में नशे के अवैध कारोबारियों व सट्टा के विरुद्ध बनाई गई स्पेशल टीम की सूचना पर रविवार को थानाधिकारी श्री सुरेश कुमार व राजियासर थाने की टीम ने दौरान गस्त संदिग्ध अवस्था मे घूमते तीनो मुलजिमों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।
जयपुर- श्रीगंगानगर जिले की राजियासर पुलिस ने रविवार को तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध नशे की गोलियां तथा 37 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है।
श्री गंगानगर एसपी श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दुलीचंद उर्फ सोनू पालीवाल (25) थाना बाप जिला जोधपुर, बलदेव कुमार (23) थाना रामसिंहपुर श्रीगंगानगर तथा कृष्ण सिंह रायसिख (25) फिरोजपुर पंजाब का रहने वाला है जिनके कब्जे से 37 किलोग्राम पोस्त तथा 25000 नशे की गोलियां ट्रामाडोल बरामद की गई है।
श्री शर्मा ने बताया कि श्री गंगानगर जिले में नशे के अवैध कारोबारियों व सट्टा के विरुद्ध बनाई गई स्पेशल टीम की सूचना पर रविवार को थानाधिकारी श्री सुरेश कुमार व राजियासर थाने की टीम ने दौरान गस्त संदिग्ध अवस्था मे घूमते तीनो मुलजिमों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।
0 Comments