नकाबपोश डकेतो ने हथियारों की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर की 45 लाख की लूट

झुंझुनूं जिले के सुलताना में ज्वैलर्स के घर हथियारों से लैस डकेतो ने परिवार को बंधक बनाकर की 45 लाख की लूट ।पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर पर स्थिति घर को बनाया निशाना ।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोमवार को लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब 45 लाख रुपए का सामान व नगदी लूट लिया। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
जिला पुलिस के लिए 2019 रही तकलीफ़ भरी । इस 2019 मे जिले भर की पुलिस के सामने चुनौती पर आती रही । इस बार फिर साल खत्म होते-होते पुलिस को डकैतों द्वारा एक और बड़ी चुनौती मिल गई ।
आपको बतादे की चिड़ावा के पास सुलताना कस्बे में बीती रात को पौने एक से दो बजे की बीच डकैती की घटना एक बार फिर सभी को हिला दिया। इस घटना से ठीक साढ़े तीन माह पहले भी झुंझुनूं शहर में ज्वैलरी व्यवसायी के साथ दिन दहाड़े लूट हुई थी। जिसमें भी अभी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। वहीं अब इस घटना ने सभी को हिला दिया है। सुलताना कस्बे के पवन सोनी के घर पर हुई इस घटना को अंजाम देने के लिए करीब आधा दर्जन आरोपी घर में घुसे और सभी हथियारों से लैस थे। जिन्होंने पहले तो परिवार को बंधक बनाया और फिर घंटे भर में पूरे घर को खंगाल कर 700 ग्राम सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात और 15 लाख रुपए ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। घटना के बाद सुबह पवन सोनी के घर पर ग्रामीणों का मेला लग गया। वहीं व्यापार मंडल में भी घटना को लेकर आक्रोश है। व्यापार मंडल ने मामले में पुलिस की नाकामियों पर सवाल उठाए है। वहीं बताया है कि पहले भी सुलताना में पांच-छह चोरियां हो चुकी है। लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई। अब इस घटना से ना केवल व्यापारी, बल्कि हर एक ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है। इसलिए उन्होंने बेमियादी बाजार बंद की घोषणा और जब तक इस मामले का खुलासा नहीं होता। तब तक चौकी के सामने धरना देने की बात कही है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित पवन सोनी की बेटी कृष्णा ने बताया कि रात को करीब पौने एक बजे वह अपनी 10 माह की बेटी को दूध पिलाकर सोने की तैयारी में ही थी। अचानक कुछ युवक आए और उसके सामने पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक-एक कर पूरे परिवार को उठाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लूट की वारदात की। इनमें आरोपी युवक अलग-अलग तरह की बोली बोल रहे थे। जिनमें हरियाणवी, यूपी और बिहारी के अलावा स्थानीय भाषा के लोग शामिल थे। घर में घुसने वाले आरोपियों की संख्या छह थी। जिनमें से पांच के पास पिस्तौल तो एक के पास पेचकस व एक के पास रॉड़ थी। वहीं बातचीत के मुताबिक उनके कुछ साथी बाहर भी थे। साल खत्म होते होते पुलिस के सामने डकैतों ने एक और बड़ी चुनौती दे दी है। वहीं इससे पहले 15 सितंबर को झुंझुनूं शहर में हुई दिन दहाड़े लूट के मामले में भी पुलिस को खुली चुनौती देने वाला आरोपी योगेश चारणवासी अभी फरार है। वहीं अब ये वारदात भी अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है ।
बंदूक दिखाकर लूटा
पीडि़त सुलताना कस्बा निवासी सर्राफा व्यवसायी पवन सोनी ने बताया कि वह और उसका परिवार रात को सो रहा था। इसी दौरान करीब पौने एक बजे 6 लुटेरें घर में घुस गए और सभी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। लुटेरों ने करीब सवा घंटे तक परिवार को बंधक बनाए रखा। घर में से 15 लाख रुपए नकद और 28 लाख का सोना और चांदी लूट ले गए। घटना के बाद पीडि़त ने पड़ौसियों को सूचना दी।
रात तीन बजे पहुंची पुलिस
घटना के बाद करीब तीन बजे चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी और चौकी प्रभारी एएसआई मखनलाल यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से पूरी घटनाक्रम की पूछताछ की। सूचना पर डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, एसपी गौरव यादव भी घटनास्थल पहुंचे।
यूपी-हरियाणा के हो सकते हैं लुटेरें
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि लुटेरें यूपी-हरियाणा के हो सकते हैं। पवन सोनी ने बताया कि 6 लुटेरें उनके घर में घुसे थे। जिसमें से दो हरियाणा की भाषा बोल रहे थे। वहीं अन्य यूपी-बिहारी भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments