भरतपुर अरसद गैंग का सक्रिय सदस्य एवं इनामी टॉप 10 में शामिल अपराधी अकबर को किया गिरफ्तार ।
5000 रूपये ईनामी टॉप 10 में शुमार बदमाश अवैध कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार ।जयपुर-भरतपुर जिले की थाना खोह पुलिस ने अरसद गैंग के सक्रिय सदस्य ओर जिले के टॉप 10 में शुमार अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित था।
भरतपुर एसपी श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि थाना खोह इलाके के गदडवास गांव निवासी इनामी अपराधी अकबर मेव को एक अवैध कट्टा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना खोह में 2, थाना डीग में 8, कामां थाना में 1 एवं हरियाणा में 3 अभियोग पंजीबद्व हैं। पुलिस द्वारा जिससे पूछताछ जारी है।
खोह थाने के कांस्टेबल श्री नीरज की सूचना पर थानाधिकारी श्री प्रेमसिंह भास्कर के नेतृत्व में दो टीमें गांव गदडवास व भयाडी के जंगल में गई जहां गैंग के अन्य सदस्यों का इंतजार कर रहे आरोपी को टीम ने घेरा देकर पकड लिया। खुद को घिरा देखकर अकबर ने कट्टे से फायर करने की कोशिश की तो कांस्टेबल नीरज ने बदमाश के हाथ से कट्टा छिन लिया।
भरतपुर एसपी श्री हैदर अली जैदी के निर्देशन में ईनामी, टॉप 10, स्थाई वारण्टी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी डीग श्री बुगलाल मीणा एवं सीओ डीग श्री अनिल मीणा के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी श्री प्रेमसिंह के नेतृत्व में खोह थाने से एक विशेष टीम गठित की गई थी।


0 Comments