अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध अभियान
चित्तौडगढ में 5 क्विंटल 55 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर दो तस्करो को किया गिरफतार ।
Ramesh Ramawat: Jaipur:
जयपुर सीआईडी (क्राईम ब्रांच) ने राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे कार्यवाही अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में उदयपुर जिले की सीमा पर कीर की चौकी के पास व मंगलवाड में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 55 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर दो अभियुक्तगणों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी.एल.सोनी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ व प्रतापगढ में अफीम व डोडा चूरा की तस्करी की आसूचनाओं पर कार्यवाही हेतु सीआईडी (क्राईम ब्रांच) पुलिस मुख्यालय से सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृृत्व में टीम ने गत रात्रि में मंगलवाड चौराया पर ट्रक कन्टेनर को मंगलवाड थाने के सहयोग से चैक करने पर कन्टेनर के अंदर परचूनी सामान में 6 बोरों में छिपाया हुआ 148 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। ट्रक चालक फारुख पुत्र अली मोहम्मद, मेव उम्र 28 वर्ष निवासी रुपनगर नतौली जिला पलवल, हरियाणा व सहचालक सहीद पुत्र नूर हसन मेव उम्र 19 वर्ष निवासी बाई जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
टीम ने गुरूवार तडके ही चित्त्तौडगढ में उदयपुर जिले की सीमा के पास मंगलवाड थाना पुलिस के सहयोग से ग्राम नेगडिया की सरहद से एक महिन्द्रा पिकअप से 4 क्विंटल 7 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इस पिकअप में डोडा चूरा कीर की चौकी के पास, ईलाका थाना क्षैत्र मंगलवाड में स्थित होटल न्यू गंगा से होटल मालिक गणेश उर्फ बंटी गाडरी पुत्र राम लाल गाडरी निवासी लक्ष्मीपुरा नेगडिया व उसके साथी गेहरु लाल पुत्र प्यारा गाडरी निवासी ढूंढिया द्वारा तस्करी के उद्देश्य से भरवाया गया। टीम की धरपकड के चलते गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी पिकअप को ग्राम नेगडिया के खेतों में छोडकर फरार हो गये। गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी को नामजद कर इस संबंध में थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस टीम ने की कार्रवाई -सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, दुष्यंत सिंह, हैड कानि. 560, विनोद कानि 10962, गंगाराम कानि. 10363, हेमन्त कानि. 826
चित्तौडगढ में 5 क्विंटल 55 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर दो तस्करो को किया गिरफतार ।
Ramesh Ramawat: Jaipur:
जयपुर सीआईडी (क्राईम ब्रांच) ने राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे कार्यवाही अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ में उदयपुर जिले की सीमा पर कीर की चौकी के पास व मंगलवाड में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 55 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर दो अभियुक्तगणों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी.एल.सोनी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ व प्रतापगढ में अफीम व डोडा चूरा की तस्करी की आसूचनाओं पर कार्यवाही हेतु सीआईडी (क्राईम ब्रांच) पुलिस मुख्यालय से सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृृत्व में टीम ने गत रात्रि में मंगलवाड चौराया पर ट्रक कन्टेनर को मंगलवाड थाने के सहयोग से चैक करने पर कन्टेनर के अंदर परचूनी सामान में 6 बोरों में छिपाया हुआ 148 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। ट्रक चालक फारुख पुत्र अली मोहम्मद, मेव उम्र 28 वर्ष निवासी रुपनगर नतौली जिला पलवल, हरियाणा व सहचालक सहीद पुत्र नूर हसन मेव उम्र 19 वर्ष निवासी बाई जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
टीम ने गुरूवार तडके ही चित्त्तौडगढ में उदयपुर जिले की सीमा के पास मंगलवाड थाना पुलिस के सहयोग से ग्राम नेगडिया की सरहद से एक महिन्द्रा पिकअप से 4 क्विंटल 7 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया। इस पिकअप में डोडा चूरा कीर की चौकी के पास, ईलाका थाना क्षैत्र मंगलवाड में स्थित होटल न्यू गंगा से होटल मालिक गणेश उर्फ बंटी गाडरी पुत्र राम लाल गाडरी निवासी लक्ष्मीपुरा नेगडिया व उसके साथी गेहरु लाल पुत्र प्यारा गाडरी निवासी ढूंढिया द्वारा तस्करी के उद्देश्य से भरवाया गया। टीम की धरपकड के चलते गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी पिकअप को ग्राम नेगडिया के खेतों में छोडकर फरार हो गये। गणेश उर्फ बंटी एवं गेहरु गाडरी को नामजद कर इस संबंध में थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इस टीम ने की कार्रवाई -सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, दुष्यंत सिंह, हैड कानि. 560, विनोद कानि 10962, गंगाराम कानि. 10363, हेमन्त कानि. 826
0 Comments