पंट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बनाते 5 आरोपीयो को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया

एस्सार पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बनाते 5 आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
सीकर जिले की रानोली पुलिस ने पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते हैं पांच अपराधियों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है।
    सीकर एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र कुमार जाट (32) थाना बलारा जिला सीकर, रवि जांगिड़ (24) थाना बलारा सीकर, सोनू मीणा (24) थाना सदर फतेहपुर सीकर, जासिम उर्फ यासमीन (24) थाना रामगढ़ सेठान जिला सीकर व इंद्र मेघवाल थाना सदर सीकर के रहने वाले हैं।
     गुरुवार को गठित टीम ने लक्ष्मणगढ़ से सालासर जाने वाली रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के थोड़ा आगे निर्माणाधीन सड़क के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक लोडेड देशी पिस्टल, लाल मिर्ची पाउडर, एक लोहे का सरिया बरामद किया है।
    प्रारम्भिक जांच में  गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र जाट के विरुद्ध सीकर, झुंझुनू व जयपुर शहर में 8 मामले, सोनू मीणा के विरुद्ध सीकर जिले के विभिन्न थानों में 5 मामले, इंद्र मेघवाल के विरुद्ध एक तथा जासिम उर्फ यासमीन के विरुद्ध दो मामले दर्ज होना जानकारी में आया है।
     श्री सिंगला ने बताया कि आसूचना एवं तकनीकी सूचना मिलने पर एएसपी सीकर श्री देवेंद्र शर्मा के निर्देशन में एसएचओ रानोली श्री पवन कुमार चौबे, एसएचओ सदर नीमकाथाना मनीष कुमार, एसएचओ धोद श्री नरेंद्र कुमार,एसएचओ बलारा श्री भगवान सहाय,साइबर सेल व थाना लक्ष्मणगढ़ के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई।

Post a Comment

0 Comments