रेवाड़ी। ठंड और शीत लहर के प्रकोप के चलते हरियाणा सरकार की ओर से 30 व 31 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रखने संबंधी आदेश की अवमानना करने पर 5 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उपायुक्त की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को इस आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को उक्त आदेश की पालना के लिए स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पर श्रीकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल हांसाका, आरपीएस स्कूल दिल्ली रोड़ रेवाड़ी, एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी, सूरज स्कूल रसगण दिल्ली रोड़ रेवाड़ी और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल को खुला पाए जाने पर इनके प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
0 Comments