यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया अपना ये हाल !
खेतड़ी में एक लड़की के द्वारा खुद की गर्दन पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने की कोशिश का मामला सामने आया है
झुंझुनूं के खेतड़ी में एक आज यूपी की लड़की के द्वारा खुद की गर्दन पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने की कोशिश की गई हैं देखें वीडियो
आपको बता दे कि एक नर्सिंग करने वाली छात्रा चाकु से गर्दन कटी हुई लहुलुहान हालत में खेतड़ी के धोबी घाट के पास वार्ड नम्बर एक खटीकों के मौहल्ले में घायलावस्था में मिली थी । पुलिस पहुँची मोके पर मामले की कर रही है जाँच ।
पुलिस जाँच में सामने आया है कि छात्रा शहर के नाम को लेकर गफलत हो गई। वह अजमेर जिले में स्थित केकड़ी की जगह झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में पहुँच गई
यूपी की नर्सिंग छात्रा केकड़ी की जगह पहुंची खेतड़ी, फिर कर लिया कुछ ऐसा हाल !
झुंझुनूं. उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा को पहले शहर के नाम को लेकर गफलत हो गई। वह अजमेर जिले में स्थित केकड़ी की जगह झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में पहुंच गई। फिर यहां आकर उसे अचानक पता नहीं क्या हुआ कि उसने अपने गले की नसें काट ली। यह नजारा देखकर हर कोई हैरत में आ गया। अचानक छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
कस्बे के धोबीघाट क्षेत्र में शनिवार शाम एक नर्सिंग कॉलेज छात्रा ने स्वयं का गला काट लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस का दी। पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रा को राजकीय अजीत अस्पताल लेकर आई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि छात्रा ने पर्चा बयान में बताया कि उसका नाम गुडिय़ा है। वह बलिया उत्तरप्रदेश की रहने वाली है। उसके पिता खेती करते हैं। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह बस में बैठकर अपनी बहन के पास केकड़ी जा रही थी गलती से बस में बैठ कर खेतड़ी आ गई। उसे पढ़ाई समझ नहीं आ रही थी इस कारण घरेलू चाकू से गला काट लिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है तथा पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में परिजनों का पता लगाया जा रहा है। सूचना पर अस्पताल में उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट, थानाधिकारी शीशराम मीणा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी उदय सिंह सहित भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। यह भी पता लगाया जा रहा है छात्रा ने बयान दिया है वह सच है या नहीं ।
0 Comments