सभी बेटियों को मिले राजश्री का लाभ:जिला कलक्टर नथमल डिडेल

लक्ष्य आधारित हों हमारे प्रयास: जिला कलक्टर

Report By Ajay Kumar Vidyarthi:
भरतपुर। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिले के गिरते लिंगानुपात में वृद्धि लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को संवेदनशील होकर लाभान्वितों तक पहुंचायें

जिला कलक्टर डिडेल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने ब्लॉक के आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करें ताकि जिला अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर तीन माह का समय शेष रह गया है, इसलिए आप अपना कार्य समझदारी से करें, इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। जिले को अंग्रिम पंक्ति में लाने के लिए हमारे प्रयास लक्ष्य आधारित होने चाहिए। लक्ष्य आधारित होने पर हमें स्वयं ध्यान रहेगा कि ब्लॉक में कमी कहां पर है और थोड़ी मेहनत करने पर हमारे चिकित्सा केन्द्र की रैंकिंग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी बीसीएमओ को अपने सपोर्टिंग स्टाफ को मोटिवेट करें एवं उनसे टीम वर्क की भावना से काम ले। सभी कार्मिक अपने हेडक्वार्टर पर निवास करें एवं सभी संस्थान समय पर खुले।

जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा योजनाओं में जिला स्तरीय अधिकारी सहित बीसीएमओ, बीपीएम व एमओ को अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों के समस्त कार्यों की मोनिटरिंग करें और योजनाओं की क्रियान्विति में आ रही समस्याओं को प्रभावी ढंग से दूर करे। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। समस्त एमओ सैैक्टर बैठक में आशा व एएनएम के कार्यों का मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों का रैंकिंग स्कोर कम है, वो अपने ब्लॉक को देखें और रैंकिंग बढ़ाने का प्रयास करे।

दवाइयों की उपलब्धता हो शत प्रतिशत
जिला कलक्टर ने निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए सभी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा संस्थानों एवं सभी निशुल्क दवा वितरण केन्द्रों पर सभी दवाईयां उपलब्ध हों। जिससे मरीजों को सभी दवाईयां आसानी से उपलब्ध हों। किसी भी हालत में कोई भी दवाई अनुपलब्ध नहीं होनी चाहिए।

राजश्री योजना के भुगतान में नहीं हो गैप
जिला कलक्टर ने कहा कि राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म पर मिलने वाली राशि सभी को शत प्रतिशत मिलनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का कोई गैप नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है एवं बालिका जन्म को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है

जेएसवाई और आरएसवाई की किश्तों का समय पर भुगतान करने, परिवार नियोजन सेवाओं का प्लान बनाकर प्रगति करने एवं प्रत्येक खंड को  5-5 एनएसवी केस कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी और कार्मिकों को समय पर संस्थान पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है। सभी को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से फील्ड भ्रमण एवं मॉनिटरिंग करें।सभी प्रभारियों को जेएसवाई, राजश्री, अन्तरा, पीपीआईयूसीडी, नसबंदी की प्रगति में सुधार लाकर समय पर लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों पर होने वाले प्रसव का 30 प्रतिशत तक पीपीआईयूसीडी निवेशन सुनिष्चित करावे।  चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण, के प्राप्त लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉ. हितेश बंसल ने सिलिकोसिस एवम राष्ट्रीय संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (टीबी) कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि निश्चय पोषण योजना के तहत सभी नोटिफाइड मरीजों का ऑनलाइन इंद्राज एवं बैंक अकाउंट नंबर दर्ज होना चाहिए तथा हर सम्भावित मरीज की ऑनलाइन एण्ट्री करवानी होगी। साथ ही प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्पुटम जांच होनी चाहिए।

अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस एवं चार्जशीट देने के निर्देश
जिला कलक्टर ने मीटिंग में उपिस्थत नही होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने चार्जशीट देने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि जो अधिकारी एवं कार्मिक अपनी मर्जी या स्वेच्छा से मीटिंग में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी कर चार्जशीट की कार्यवाही की जावे।

पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी को
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी  डॉक्टर अमर सिंह सैनी ने सदन को अवगत कराया कि  हेलो  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से जिले में आयोजित किया जाएगा जिसकी कार्य योजना एवं रूपरेखा तैयार की गई साथ ही समस्त सदन का आमुखीकरण करते हुए निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे पोलियो की दवाई पिलाना सुनिश्चित करें कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने खंड में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में सभी सीबीओ, सीडीपीओ बीडीओ एवं तहसीलदार की एक मीटिंग आयोजित करते हुए अभियान को सफल बनाएं

Post a Comment

0 Comments