मण्डा के सरकारी स्कूल के बच्चों को टाई-बेल्ट से मिली नई पहचान

Ajmer:Team Ajeybharat:

निजी स्कूलों की तर्ज पर अब निकटवर्ती ग्राम मण्डा के सरकारी स्कूल के बच्चे भी टाई और बेल्ट लगाकर पढ़ने जाएंगे। शुक्रवार को केकड़ी निवासी चार बहनों ने अपने दिवंगत भाई के जन्मदिन के अवसर पर उसकी स्मृति में गुप्तदान के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के सभी छात्रों को टाई बेल्ट एवं छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए मोजे और बालों में लगाने के लिए रबर व रिबन भेंट कर उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मौजूद संस्था प्रधान भगवानलाल जाट ने कहा कि अपने दिवंगत भाई की स्मृति में चारों बहनों ने भामाशाह के रूप में ऐसा सद्कार्य कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर शिक्षक दिनेश वैष्णव ने भामाशाह बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह समय-समय पर भामाशाहों के योगदान से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।

इस दौरान संस्था प्रधान भगवानलाल जाट, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, शिक्षक दिनेश वैष्णव, शिक्षिका सुनिता चौधरी, रीना कुमारी, कीर्ति परिहार, भंवरीदेवी व मधु देवी वैष्णव भी उपस्थित थी।


Post a Comment

0 Comments