गरीब और जरूरतमंद को मिलेगी निःशुल्क कानूनी मदद
धनेश विद्यार्थी, नूंह।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीरू कम्बोज के मार्गदर्शन में शनिवार को मेवात माडल स्कूल नूंह में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
अधिवक्ता एडवोकेट जमील अहमद ने कहा हमें अपने कानूनी अधिकारो की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जब हमें कानून की जानकारी होती हैं कोई भी व्यक्ति हमारे साथ किसी भी प्रकार से गलत व्यवहार नही कर सकता। उन्होंने कहा कि आज के समय में यदि कानून की जानकारी हैं तो हम अपने अधिकार के लिए लडाई लड सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने कानूनी अधिकारो के साथ-साथ अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कानून अपराध करने से बचे और मन में किसी प्रकार की द्वेष भावना पैदा न होने दे।
उन्होंने कहा कि अगर आपके मन में किसी प्रकार की कोई द्वेष भावना होगी तो आप कोई ना कोई अप्रिय घटना को अंजाम जरूर देगे। अगर किसी लडकी के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो डालसा के माध्यम से उसकी पूरी मदद की जाएगी और उसे समाज में आगे बढने के लिए डालसा उस लडकी की पूरी मद्द करेगा, और अपराधियों को भी सजा दिलायगा। उन्होंने कहा कि बच्चें पढ़-लिखकर एक नए व अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सोमवीर राणा ने छात्रों को शारीरिक स्वच्छता कपड़ों की स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने ये भी बताया की किसी भी देश का भविष्य बच्चों व युवाओं पर निर्भर करता है और ये तब ही सम्भव है जब बच्चे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से अपने शरीर की सफाई करें। साफ कपड़े पहने, अच्छी नींद ले व शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक सफाई का पूरा ध्यान दें। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि पढ़ाई के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
अगर हमारी युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य का ध्यान देगी तो ये हमारे देश को प्रगतिशील बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान होगा। अगर हम स्वच्छता का ध्यान नहीं देंगे तो न केवल हमारी शारीरिक हानि होगी बल्कि आर्थिक व मानसिक रूप से भी हानि होगी। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद व डालसा की टीम के सदस्य व स्कूली भी मौजूद रहें।
नूंह फोटो 1 : अधिवक्ता जमील अहमद छात्राओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए।
------------------
0 Comments