राजसमन्द: आमेट (पवन वैष्णव): नगर के अतिप्राचीन शक्तिपीठ माँ अदरशिला माताजी के प्रवेश द्वार का शुक्रवार को विधिविधान से गायरी देवरा के भोपाली नारायण लाल गायरी के हाथों भूमि पूजन हुवा । पत्रकार सम्पत उजाला ने बताया कि आमेट देवगढ़ रोड पर जूना ढेलाणा मार्ग के चंद्रभागा नदी तट पर इस्थित अदरशिला माताजी के प्रवेश द्वार 15 फुट चौड़ा व 15 फुट ऊंचाई का प्रवेश द्वार बनाने हेतु भूमिपूजन किया गया । उक्ट अवसर पर माता के स्थानक पर पूजा अर्चना कर सड़क मार्ग पर समुद्र सिंहजी वकील सा के गार्डन के पास वैदिक मंत्रोच्चार से भूमिपूजन किया गया ।
उक्ट अवसर पर भोपाजी नारायण लाल गायरी , शंकरदास सेलागुड़ा, ठेकेदार मनोर सिंहजी काजिगुड़ा, पुजारी परिवार से सम्पत उजाला, कन्हैया लाल , मोतीलाल खटीक, शांतिलाल , रामलाल सहित कई लोग उपस्थिति थे ।भूमि पुजन के बाद मांगलिक वितरन किया गया
उक्त प्रवेश द्वार चैत्र नवरात्र तक तैयार किया जायेगा ।
उक्ट अवसर पर भोपाजी नारायण लाल गायरी , शंकरदास सेलागुड़ा, ठेकेदार मनोर सिंहजी काजिगुड़ा, पुजारी परिवार से सम्पत उजाला, कन्हैया लाल , मोतीलाल खटीक, शांतिलाल , रामलाल सहित कई लोग उपस्थिति थे ।भूमि पुजन के बाद मांगलिक वितरन किया गया
उक्त प्रवेश द्वार चैत्र नवरात्र तक तैयार किया जायेगा ।
0 Comments