हेलमेट को बोझ ना समझे ये जीवन सुरक्षा है- गौरव यादव पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं

झुंझुनूं-हेलमेट को बोझ ना समझे-गौरव यादव पुलिस अधीक्षक झुंझुनू झुंझुनूं क्रिसमस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज झुंझुनूं नागरिक मंच एवं डब्लू शॉप के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया आमजन नागरिकों को संयोजक उमा शंकर महमिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव यादव पुलिस अधीक्षक थे । वह इस अवसर पर यातायात प्रभारी विरेंद्र यादव भी मौजूद थे झुंझुनू नागरिक मंच के समस्त पदाधिकारी ने सैंटा कैप पहनकर बिना हेलमेट वालों को दीया गुलाब का फूल वह हेलमेट और साथ ही गांधीगिरी के द्वारा समझाया गया कि हेलमेट को बोझ ना समझो यह आपके जीवन की स्वयं की रक्षा करता है । कुछ समय पूर्व बाइक दुर्घटना में हेलमेट न होने के कारण मृत्यु होने पर स्वर्गीय सरवण सैनी की मां श्रीमती संतोष सैनी ने भी लोगों को बताया कि बिना हेलमेट के जैसे मैंने अपने बेटो को खोया है एक पत्नी ने अपने पति को एक बहन ने अपने भाई को बच्चों ने अपने पिता को खोया है ऐसा आप लोगों के साथ में ना हो श्री गौरव यादव जिला पुलिस अधीक्षक में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाते लोगों को यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने की सलाह दी और नागरिक मंच द्वारा किए गए ऐसे कार्यक्रम को बहुत ही प्रशंसनीय बताया और बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से आमजन में जागृति पैदा होती है इस अवसर पर नागरिक मंच के महामंत्री शिवचरण पुरोहित डब्लू सिरोलिया अजय उपाध्यक्ष राजेन्द्रजोशी ख्वाजा री रामगोपाल मेनिया प्रमिला शर्मा श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती लक्ष्मी देवी जोशी श्रीमती ललिता जांगिड़ जाकिर अब्बासी बाबूलाल जांगिड़ मयंक बाबूलाल मलवा सहित सभी जन मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments