पांच जुआरी गिरफ्तार

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
बीती शाम शहर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। 
आरोपियों की पहचान सुभाष नगर निवासी कमल सैनी, टंडूवाडा निवासी अमन, पटोदी रोड बाइपास गोकलगढ निवासी गोविन्द, तेजपुरा निवासी नवीन व संघी का बास रेवाडी निवासी जितेन्द्र उर्फ जेके के रूप में हुई है। जानकारी देते सीआइए रेवाडी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि बीती शाम उन्हें सूचना मिली कि हुडडा बाईपास पर स्थित सन सिटी में कुछ युवक जुआ खेल रहे है। सूचना अनुसार सीआइए टीम ने रेड की और पांच आरोपियो को जुआ खेलते हुए मौके पर ही काबू कर लिया। 
पुलिस टीम ने मौके से 28 हजार रूपये व ताश बरमाद भी बरामद किए है। सीआइए पुलिस की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
---------------------- 

Post a Comment

0 Comments