राजसमन्द (पवन वैष्णव) : आमेट नगर के होलीथान स्थित व्यापारियो ने अनुठी पहल करते निराश्रित परिवार को राशन सामग्री भेट की। पबराणा के भीलो के कुआ में दो दिन पुर्व खेत पर जी घबरा से हुई मांगीलाल भील की मौत पर परिवार पर व्रजपात टुट पड़ा। मृतक के पीछे पत्नी दो मासुम बच्चीया सहित एक विमंदित बेटा के अलावा कमाने वाला कोई नही होने से आर्थिक संकट खड़ा हो गया। टीकर में कार्यरत शिक्षक प्यारेलाल बैरवा द्वारा जानकारी देने पर व्यापारियो ने आर्थिक सहयोग के तौर पर पांच दिन का राशन देकर परिवार का बोझ हल्का किया। इस मौके पर नाना लाल सोनी, सुनील जैन, ललित लक्षकार, उमेश सोनी, अशोक सेन, बाबु सोनी, सतीश सोनी, किशन वैष्णव मौजुद रहे।
0 Comments