धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी।
आस्था स्पैशल स्कूल के संस्था चाौधरी नत्थूराम ने अपना जन्मदिन उक्त स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से स्कूल परिसर को सजाया तथा संस्थापक को गुलदस्ते व उपहार भेंट किए जबकि संस्थापक चैधरी नत्थूराम ने इन बच्चों को इस मौके पर जीवन उपयोग उपहार एवं मिष्ठान भेंट किए। इस मौके पर संस्था की सचिव सुनीता देवी एवं प्रधानाचार्य शमशेर सिंह ने इन बच्चों को भविष्य में अच्छी तालीम करके जीवन में कामयाब होने का आशीर्वाद दिया।
रेवाड़ी फोटो 1: दिव्यांग बच्चों के संग जन्मदिन मनाते समाजसेवी चाौधरी नत्थूराम।
------------------
0 Comments