सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग, दस से पंद्रह बदमाशों ने की घर में घुसकर किया जानलेवा हमला ।
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव बलौदा में विवाद के बाद की गई फायरिंग । दस से पंद्रह बदमाशों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला । बीती रात बदमाशों ने की घर में घुसकर पांच से सात राउंड किए फायर, बलौदा के सजन सोनी पर फायर कर किया घायल, सजन सोनी के मुंह पर लगे झरे । सज्जन सोनी के पिता पप्पू सोनी पर भी लोहे की रॉड से किया गया हमला । सुरजगढ़ पुलिस पहुँची मौके पर, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में तीनो से की जा रही है पूछताछ । फायरिंग की घटना को लेकर ग्रामीणों में है काफी आक्रोश । ज्ञात रहे कि पूरे प्रदेश में पंचायत चुनावों के मध्यम नजर लगी हुई है अचार संहिता फिर भी अपराधियों में नही है किसी तरह का भय, अपराधी होते जा रहे है बेखौफ ।
झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव बलौदा में विवाद के बाद की गई फायरिंग । दस से पंद्रह बदमाशों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला । बीती रात बदमाशों ने की घर में घुसकर पांच से सात राउंड किए फायर, बलौदा के सजन सोनी पर फायर कर किया घायल, सजन सोनी के मुंह पर लगे झरे । सज्जन सोनी के पिता पप्पू सोनी पर भी लोहे की रॉड से किया गया हमला । सुरजगढ़ पुलिस पहुँची मौके पर, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में तीनो से की जा रही है पूछताछ । फायरिंग की घटना को लेकर ग्रामीणों में है काफी आक्रोश । ज्ञात रहे कि पूरे प्रदेश में पंचायत चुनावों के मध्यम नजर लगी हुई है अचार संहिता फिर भी अपराधियों में नही है किसी तरह का भय, अपराधी होते जा रहे है बेखौफ ।
0 Comments