भाजपा वर्करों को मिली सीएए की अहम जानकारी

धनेश विद्यार्थी 
      फोटो 1 : नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए भाजपा की जागरूकता कार्यशाला। 
रेवाड़ी। रविवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल ने की। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरकुमार यादव ने कहा कि सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक का अहित नहीं होगा, बल्कि इसके माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहकर धार्मिक भेदभाव का उत्पीड़न झेलने वाले अल्पसंख्यक, जोकि वर्षों से भारत में रहते आ रहे हैं मगर उनको अभी तक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई, ऐसे लोगों को सरकार नागरिकता के रूप में एक पहचान देगी। 
भाजपा नेता ने साफ कहा कि देश में रहने वाले लोगों से इस कानून का कोई सीधा वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इस कानून को लेकर आमजन को जागरूक करें। जिला प्रभारी अजीत सिंह कलवाड़ी ने कहा कि विपक्ष लगातार मोदी सरकार की लंबित मुददों को निपटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम से परेशान हैं और वह अब लोगों को बरगलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से यह भाजपा वर्करों की जिम्मेदारी बनती है कि वे लोगों के बीच जो अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है, उसका भांडा फोड़ करें। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता कम से कम 50 परिवारों को सीएए क्या है और इसका लाभ किसे होने वाला है, इस बात की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से आमजन विपक्ष के बहकावे में नहीं आया और मोदी सरकार को घेरने की रणनीति में विपक्ष नाकामयाब हो जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल ने कहा कि जिला रेवाड़ी के सभी भाजपा वर्कर एकजुट होकर सीएए की जानकारी से आमजन को जागरूक करेंगे और विपक्ष के दुष्प्रचार का कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने भाजपा वर्करों से कहा कि अब वक्त आ गया, जब हमें विपक्ष के प्रोपगंडा की  कमर तोड़नी होगी क्योंकि हमने देश की सेवा करने की सच्ची कसम खाई है। हम देश को तोड़ने नहीं देंगे और ना ही मोदी सरकार को झुकने देंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ऐतिहासिक निर्णयों के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने संकेत किया कि जल्द भाजपा वर्कर सीएए के समर्थन में पदमात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यशाला में भाजपा जिला महामंत्री प्रीतम चैहान ने मंच से सभी पार्टीजनों का स्वागत और अंत में आभार जताया। कार्यशाला में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट वंदना पोपली, सफाई आयोग के उपाध्यक्ष कृष्ण इंजीनियर, जिला महामंत्री अमित यादव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments