शिक्षण संस्थाओं का उदेश्य बच्चों को समाज को नई दिशा और देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली शिक्षा देना, होना चाहिए : वेदप्रकाश रूइया

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल का 40 वां वार्षिकोत्सव संपन्न 
नैतिक मूल्य एवं संस्कार युक्त शिक्षा का उदेश्य बच्चों में मानवीय गुण पैदा करना : अनिरूद्ध सचदेवा 

दक्षिण हरियाणा की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल के रेवाड़ी परिसर में 40 वां वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष वेदप्रकाश रूइया बतौर मुख्य अतिथि के अलावा इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के सह रजिस्ट्रार डा. नितिन मलिक, नई दिल्ली के सेवानिवृत पुलिस सह-उच्चायुक्त राजेंद्र बक्शी एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। दीप प्रज्जवलन के बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। 
ऐसी प्रस्तुति देने वालों में छात्र श्रवण कुमार, आरुणी, एकलव्य, सिद्धार्थ, राजाराम मोहन राय, कर्नल विक्रम बत्रा, महात्मा गांधी, राजा हरिशचंद्र, सिस्टर निवेदिता और नीरजा बानोट के जीवन चरित की झलकियां पेश की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. वेदप्रकाश रूइया ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का उदेश्य बच्चों को समाज को नई दिशा और देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाली शिक्षा देना, होना चाहिए। 
विद्यालय के निदेशक अनिरूद्ध सचदेवा ने होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों में गुरूजनों के प्रति सम्मान भाव, सत्य, अहिंसा, त्याग, देशभक्ति एवं निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा जैसे मानवीय गुण एवं नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा दिए जाने के अपने संकल्प को दोहराया। 
रेवाड़ी फोटो 2 : होली चाइल्ड पब्लिक स्कूूल के 40 वें वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों का सम्मान। 
वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध शिक्षाविद रामलाल सचदेवा छात्रवृति के रूप में बोर्ड परीक्षा दस जमा दो में स्कूल टाॅपर कुमारी स्नेह को 21 हजार और जिला स्तर पर कला संकाय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली कुमारी स्नेह को 21 हजार तथा कक्षा 11 में 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रत्येक छात्र को 11000 रूपए जबकि कक्षा 10 में 95 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को 5100 रूपए की छात्रवृति प्रदान की गई। 
खेलो में राष्ट्रीय स्तर पर चयन्वित वान्या, कुलवन्त, बिजेन्द्र प्रत्येक को 11-11 हजार, राज्य स्तर पर स्वर्ण विजेता आदित्य को 5100, राष्ट्रीय स्तर पर चयन्वित सीबीएसई की ओर से आयोजित क्षेत्रीय खेलों के गोला फेंक मुकाबले में रजत पदक विजेता वरुण को 51 सौ, जिमनास्ट मुकाबले में कांस्य पदक विजेता निखिल और विक्की अग्रवाल प्रत्येक को 31-31 सौ रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। 
विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षाविद रामलाल सचदेवा छात्रवृति योजना के तहत कुल 217800 रूपए इनाम राशि दी गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बाल में वरुण जबकि बालिका वर्ग का इनाम कुमारी वान्या को मिला। विशेष पुरस्कारों में रीतिका बंसल, भास्कर और संदेश को नीट में चयनित होने पर जबकि शीनू मोदी को सीए फाउंडेशन सम्पूर्ण देश में 21 वां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 के कला संकाय की छात्रा मान्या सिंह को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम तथा नंदिनी को पालीथिन मुक्त अभियान की जिलास्तरीय शांतिदूत बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक पाठय सहगामी गतिविधियों में भाग लेकर विजेता का गौरव हासिल करने वाली कक्षा 12 की छात्रा लतिका और जूनियर वर्ग में छात्रा साक्षी सैनी तथा बाल पर्वतारोही कनिष्क यादव को विशेष सम्मान मिला। 
सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार 12 वीं के विज्ञान संकाय के छात्र चिराग को जबकि जूनियर वर्ग में यह सम्मान कक्षा 5 के छात्र यमन और रेणुका को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार द्रोणाचार्य सदन को मिला। शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरसकार प्राथमिक विभाग की शिक्षिका कुमारी लता, कुमारी नीलम कांता और केके शर्मा को प्रदान किया गया। स्कूल की संस्थापक एवं चेयरपरसन श्रीमती कांता सचदेवा को उनकी 40 साल की उपलब्धियों से इस शिक्षण संस्था के प्रति दी गई सेवाओं के लिए जबकि श्रीमती इंदू धमीजा को 25 सालों का सेवा काल पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया। समारोह में करीब 800 बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
स्कूल निदेशक अनिरूद्ध सचदेवा ने होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की 40 साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और शिक्षा क्षेत्र में नई चुनौतियों के लिए स्कूल प्रबंधन के पूरी तरह सक्षम होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के विश्वास की जगह से शिक्षा जगत में इस स्कूल की पहचान 40 सालों से कायम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में इस स्कूल का किसी भी अन्य शिक्षण संस्था से नहीं, अपितु स्वयं से मुकाबला है और हम प्रतिवर्ष बेहतर कार्य करने के संकल्प को दोहराते आ रहे हैं। 
रेवाड़ी फोटो 3 व 4 : होली चाइल्ड पब्लिक स्कूूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते  कलाकार। 

Post a Comment

0 Comments