राजसमन्द कुवारिया( पवन वैष्णव): नमो नमो मोर्चा भारत के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन लोढ़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हुए नरेन्द्र शर्मा को नमो नमो युवा मोर्चा राजसमन्द युवा मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया आपको मोर्चा के द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोपते हुए उम्मीद की जाती है की आप मोर्चा को जिले में मंडल स्तर पर बूथ स्तर पर तक विस्तार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे
मोचा के उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाएंगे पहुंचाएंगे आपके द्वारा किए गए कार्य से मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों समय समय पर अवगत कराते रहेंगे यह नियुक्ति पत्र आज दिनांक से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा नमो नमो मोर्चा भारत राजस्थान को पूर्ण विश्वास है की आप अपने मोर्चा में मिले पद के दायित्व को उचित निवहन करेंगे एव सदैव पद की गरिमा बनाए रखेंगे नमो नमो मोर्चा राजस्थान प्रदेश परिवार मैं आपका स्वागत करता हूं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं शर्मा पहले से प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग व जिला सचिव अखिल भारतीय बा्हाम्ण परिषद पद पर भी है
मोचा के उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाएंगे पहुंचाएंगे आपके द्वारा किए गए कार्य से मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों समय समय पर अवगत कराते रहेंगे यह नियुक्ति पत्र आज दिनांक से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा नमो नमो मोर्चा भारत राजस्थान को पूर्ण विश्वास है की आप अपने मोर्चा में मिले पद के दायित्व को उचित निवहन करेंगे एव सदैव पद की गरिमा बनाए रखेंगे नमो नमो मोर्चा राजस्थान प्रदेश परिवार मैं आपका स्वागत करता हूं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं शर्मा पहले से प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग व जिला सचिव अखिल भारतीय बा्हाम्ण परिषद पद पर भी है
0 Comments