छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस के हत्थे चढा रेवाड़ी सीआईए व सदर पुलिस को मिली नई कामयाबी

धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
परीक्षा देने जा रही छात्रा को लिफ्ट के बहाने बाइक पर बिठाकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुनसान जगह लेकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सीआईए रेवाड़ी और सदर पुलिस ने काबू कर लिया है। एसपी नाजनीन भसीन ने इन टीमों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 
आरोपी राजस्थान के गांव गुंसार निवासी महेश है। 
सदर थाना प्रभारी मनोज के अनुसार कुछ दिन पहले एक छात्रा परीक्षा देने के लिए दिल्ली रोड स्थित अपने कालेज में जा रही थी। बीच में एक युवक ने उसे कालेज छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बिठा लिया और कालेज की बजाए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुनसान जगह पर ले गया और इस वारदात को अंजाम दिया और बाद में पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म समेत कुछ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। 
                                    रेवाड़ी फोटो : संयुक्त टीम के साथ दुष्कर्म का आरोपी। 
जांच के दौरान एसपी भसीन ने सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर को भी इस केस में मदद करने के आदेश दिए। सीआईए रेवाड़ी और सदर थाना पुलिस ने आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए इसे काबू कर लिया। इस टीम में सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर, एसएचओ सदर मनोज कुमार, एचसी अरूण, रविन्द्र, सिपाही कुलदीप व महिला सिपाही दीपिका की टीम शामिल रहे। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करके इस वारदात के अहम साक्ष्य जुटाने का काम करेगी। 

Post a Comment

0 Comments