राजसमंद: पवन वैष्णव : दिनांक 24 दिसम्बर अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् के तत्वावधान में बालकृष्ण स्टेडियम में चल रही वैष्णव प्रिमियर लीग राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन एसबीएम राजसमंद ने गोगुन्दा के सामने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 133 रन बनाये जिसमें पुष्कर वैष्णव ने मात्र 23 गेंदों पर 7 छक्कों की सहायता से 62 रन बनाए।
गोगुन्दा की टीम मात्र 46 रन पर आल आउट हो गई। वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ ने बताया कि अन्य मैचों मे सुपर स्टार गंगापुर ने लगान ओल स्टार आमेट को, वैष्णव इलेवन राजसमंद ने बजरंग क्लब उदयपुर को, इलेवन स्टार उदयपुर ने संगम आसीन्द (भीलवाड़ा)को, श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा ने चारभुजा स्पोर्ट्स गढ़बोर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस दौरान संयोजक भरत वैष्णव पड़ासली, संरक्षक मुकेश वैष्णव, खेल मंत्री लोकेश वैष्णव निजरना,पुष्कर वैष्णव संथाना,नारायण वैष्णव बामनटुकडा, बबलू वैष्णव इन्दौर,जिलाध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव, शम्भू वैष्णव,श्रवण वैष्णव जेतपुरा, यश वैष्णव चारभुजा, महेंद्र वैष्णव सरदारगढ सहित परिषद् के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोगुन्दा की टीम मात्र 46 रन पर आल आउट हो गई। वैष्णव युवा परिषद् के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ ने बताया कि अन्य मैचों मे सुपर स्टार गंगापुर ने लगान ओल स्टार आमेट को, वैष्णव इलेवन राजसमंद ने बजरंग क्लब उदयपुर को, इलेवन स्टार उदयपुर ने संगम आसीन्द (भीलवाड़ा)को, श्रीनाथ क्लब नाथद्वारा ने चारभुजा स्पोर्ट्स गढ़बोर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस दौरान संयोजक भरत वैष्णव पड़ासली, संरक्षक मुकेश वैष्णव, खेल मंत्री लोकेश वैष्णव निजरना,पुष्कर वैष्णव संथाना,नारायण वैष्णव बामनटुकडा, बबलू वैष्णव इन्दौर,जिलाध्यक्ष प्रहलादराय वैष्णव, शम्भू वैष्णव,श्रवण वैष्णव जेतपुरा, यश वैष्णव चारभुजा, महेंद्र वैष्णव सरदारगढ सहित परिषद् के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments