तावडू शहर में करीब अढाई साल की बालिका से दुष्कर्म

पुलिस ने नाबालिग आरोपी को किया काबू

धनेश विद्यार्थी, नूंह।
हे-राम जिला नूंह में गुरूवार को कस्बा तावडू में एक अढाई साल की बालिका के संग भी दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। उसका मैडीकल मुआयना सीएचसी नूंह में तावडू पुलिस ने करवाया है। डीएसपी तावडू धर्मवीर के मुताबिक आरोपी को काबू कर लिया गया है और उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को यह भी आशंका है कि हो सकता है कि आरोपी ने पहले भी ऐसी किसी वारदात को अंजाम दिया हो।
जानकारी के मुताबिक यह बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी इसे किसी बहाने से अपने साथ साइकिल पर बिठाकर खेतों की ओर ले गया और वहां इसने इस अबोध बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। काफी देर तक बच्ची के नजर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो आरोपी पीड़िता को वापस लाता मिला। आरोपी के परिजनों को इस बात की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने पीड़िता के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। तब तावडू पुलिस को 100 नंबर पर इस वारदात की सूचना दी गई। डीएसपी तावडू के मुताबिक इस आरोपी को जल्द किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। और वहां से बाल सुधार गृह भेजे जाएगा।

Post a Comment

0 Comments