सिनेमा के बाहर बेचने बैठे थे स्मैक, पहुंच गए जेल

फोटो: स्मैक के साथ काबू आए दोनों आरोपी। 
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
शहर के एवरेस्ट सिनेमा के सामने स्मैक बेचने के लिए बैठे दो युवकों पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तब इन्हें भागते वक्त काबू कर लिया गया। बता दें कि एसपी नाजनीन भसीन ने जिला पुलिस को नशा बेचने पर सख्त कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं। इन आरोपियों की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय निवासी सोनू व खासापुरा निवासी मुकेश उर्फ मोनू के रूप में हुई। 
सीआइए इंचार्ज विद्यासागर के अनुसार इन युवकों के बारे में गुप्त सूचना मिली और एएसआई रजनीश व उनकी टीम ने इनको मौके से काबू कर लिया। इनके कब्जे से 12 ग्राम 16 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। सीआइए ने इन दोनों युवकों को काबू करने के बाद भाड़ावास गेट चैकी के हवाले कर दिया। एएसआई रजनीश की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया। रविवार को इन्हें अदालत में पेश कर दिया गया। 
----------------------- 

Post a Comment

0 Comments