जल है,तो कल है का दिया संदेश,आमेट में जल चेतना रथ रैली निकाली गयी

राजसमन्द: आमेट (पवन वैष्णव): जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग,रा जसमन्द एवं अपर्ण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति आमेट में जल चेतना रथ रैली निकाली गयी,दल प्रभारी प्रकाश बॉलीवॉल ने बताया कि हमारे जमीन का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है,इस लिए हमें प्रत्येक गांव में तालाब एनिकट का निर्माण करना चाहिए,जिससे गांव का पानी गांव में ही रहे।जल चेतना कार्यक्रम आमेट के साकरड़ा  व राछेटी ग्राम पंचायत  अन्तर्गत जल चेतना रथ द्वारा प्रत्येक पंचायत में घुम कर पानी के स्त्रोत के नमूने लिए गए,जिसको जलदाय विभाग भेजकर लेबॉरेट्री जाँच कर पानी की गुणवक्ता का पता लगाया जाऐगा।

ग्रामीण जल मेला लगाकर लोगों को जल बचत की जानकारी दी ,साथ ही नजरी नक्शा बना कर उसमें चारागाह,पानी के स्त्रौत ,विद्यालय,मंदिर,आबादी ,राजस्व गांव दर्शा कर लोगों को जन सहभागिता कर जानकारी दी।

इस अवसर पर,साकरड़ा पंचायत शान्ता देवी गुर्जर,पंचायत सहायक पप्पुलाल बुनकर ,आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रकाश कंवर,साधुलाल,ईजी बीओ श्रीनिवासन आचार्य ,ग्रामीण, व राछेटी में सरपंच शिवलाल गुर्जर ,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चंद देवासी ,बिजल राम,रूपलाल,कनीराम,उम्मेदसिंह,मीठालाल,दीप चंद ,जेईएन ओमप्रकाश ,पंचायत सहायक प्रकाश ,अल्का दाधीच,विजय लक्ष्मी पारिक,ब्लॉक संगठन मंत्री हिरालाल कुमावत,स्टेट बैंक काउन्सलर राजेन्द्र कुमार रणजीतसिंह,कमलेश,विद्यालय स्टाफ,बच्चे,नरेगा श्रमिक,सहित अपर्ण टीम के कमलेशभील,कैलाश चन्द्र भील ,हेमन्तभील ,किशनभील,धर्मेश खटीक व भंवरलाल  आदि मौजुद थे।

Post a Comment

0 Comments