राजसमन्द आमेट (पवन वैष्णव)
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग,रा जसमन्द एवं अपर्ण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति आमेट में जल चेतना रथ रैली निकाली गयी,दल प्रभारी प्रकाश बॉलीवॉल ने बताया कि हमें दैनिक जीवन में पानी को व्यर्थ नही बहाना है,और गुणवक्ता युक्त पानी पीना है, जल चेतना कार्यक्रम .आमेट जिलौला व लीकी ग्राम पंचायत में किया गया ,कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा लीकी ने बून्द बूदं जल संरक्षण कर संदेश दिया गया कि जमीन से गिरने जल स्तर को वापस लाया जाए,विद्यालय प्राधानाचार्य ने बच्चों के साथ शपथ ली की हम सभी जल अपव्यय रोकेंगे।
इस अवसर पर, जिजौला सपंच नारायणी देवी भील ,ग्राम विकास अधिकारी लखपत सिंह,तुलसी राम ,विद्यालय स्टाफ ,बच्चे,ग्रामीण, व लीकी में सरपंच तेजसिंह चुण्डावत,पंचायत सहायक ,पीईईओ राजेन्द्र कुमार व्याख्याता लक्ष्मण,,एलडीसी चन्दा भील ,श्रवणसिंह,चन्द्रदीप ,पीटीआई गायरसिंह, विद्यालय स्टाफ,बच्चे,नरेगा श्रमिक,सहित अपर्ण टीम के कमलेशभील,कैलाश चन्द्र भील ,हेमन्तभील ,किशनभील व भंवरलाल धमैश खटीक आदि मौजुद थे।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग,रा जसमन्द एवं अपर्ण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति आमेट में जल चेतना रथ रैली निकाली गयी,दल प्रभारी प्रकाश बॉलीवॉल ने बताया कि हमें दैनिक जीवन में पानी को व्यर्थ नही बहाना है,और गुणवक्ता युक्त पानी पीना है, जल चेतना कार्यक्रम .आमेट जिलौला व लीकी ग्राम पंचायत में किया गया ,कार्यक्रम अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा लीकी ने बून्द बूदं जल संरक्षण कर संदेश दिया गया कि जमीन से गिरने जल स्तर को वापस लाया जाए,विद्यालय प्राधानाचार्य ने बच्चों के साथ शपथ ली की हम सभी जल अपव्यय रोकेंगे।
इस अवसर पर, जिजौला सपंच नारायणी देवी भील ,ग्राम विकास अधिकारी लखपत सिंह,तुलसी राम ,विद्यालय स्टाफ ,बच्चे,ग्रामीण, व लीकी में सरपंच तेजसिंह चुण्डावत,पंचायत सहायक ,पीईईओ राजेन्द्र कुमार व्याख्याता लक्ष्मण,,एलडीसी चन्दा भील ,श्रवणसिंह,चन्द्रदीप ,पीटीआई गायरसिंह, विद्यालय स्टाफ,बच्चे,नरेगा श्रमिक,सहित अपर्ण टीम के कमलेशभील,कैलाश चन्द्र भील ,हेमन्तभील ,किशनभील व भंवरलाल धमैश खटीक आदि मौजुद थे।
0 Comments