बिजली विभाग के एईएन को वीसीआर के बदले 25 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

बिजली निगम के एईएन विजिलेंस को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया


भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे ने रविवार रात शहर की अंसल काॅलाेनी में बिजली निगम के एईएन विजिलेंस काे 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण के अनुसार एईएन विजिलेंस जयपुर के झाेटवाड़ा हाल अंसल काॅलाेनी निवासी इस्लामुद्दीन गाैरी पुत्र नजीर माेहम्मद काे परिवादी बनेड़ा तहसील के शिवराज जाट की शिकायत पर रंगे हाथाें पकड़ा। परिवादी शिवराज ने शिकायत की थी कि उसके पिता शंकरलाल जाट के नाम घरेलू बिजली कनेक्शन पर बिजली चाेरी का मामला बनाया था। उसने एईएन गाैरी से संपर्क किया ताे उसने एक लाख रुपए की वीसीआर भरन की बात कही। जुर्माना कम करवाने के लिए अलग से 30 हजार रुपए दे दाे ताे मैं 15-20 हजार रुपए की ही वीसीआर भर दूंगा। ट्रैप की कार्रवाई शुरू की गई। परिवादी शिवराज जाट 25 हजार रुपए लेकर घर पर पहुंचा। इस दाैरान 25 हजार रुपए लेते ही एईएन काे एसीबी के सीअाई शिवप्रकाश टेलर, हैड कांस्टेबल गाेपाल, हैड कांस्टेबल रामपाल, जयंत ने दबाेच लिया।

Post a Comment

0 Comments