धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिले के एनएच 71 पर बीती रात एक कार और ट्रक के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई, जिसमें कार चालक एवं एक अन्य शख्स आग में जिंदा जलते-जलते बाल-बाल बचे। हादसे के बाद यह कार अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से गड्ढे में चली गई और कार में अचानक आग लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पता चला है कि जिले के गांव गुरावड़ा निवासी सोनू और शहर के सेक्टर 3 निवासी सुधीर फोर्ड फिएस्टा कार में सवार होकर एनएच 8 की ओर जा रहे थे। अधिक धुंध की वजह से उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार नीचे गड्ढे में उतर गई और उसमें अचानक आग लग गई। समय रहते कार चालक और उसका साथी कार से बाहर कूद गए और उनकी जान बच गई वर्ना इनके परिवार के लिए यह जीवन का सबसे बड़ा नुकसान होता।
हादसे के बाद पुलिस ने पहुंचकर एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन के लिए सूचना दी। कार चालक को गहरी चोट लगने की वजह से उसे जल्द अस्पताल भिजवा दिया गया। हादसे को अंजाम देने वाले चालक को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है मगर इस हादसे ने एक बार फिर सड़क मार्ग से अपनी मंजिल की ओर चलने वाले वाहन चालकों को कोहरे और ठंड के इस मौसम में सतर्कता से चलने का संदेश दे दिया है।
-----------------
0 Comments