धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के एसीएस राजेश खुल्लर के 13 विभागीय अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के एसीएस राजेश खुल्लर के 13 विभागीय अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
राज्य मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पदौन्नति होने पर रणबीर सिंह सांगवान को फरीदाबाद से सुरेंद्र कुमार बजाड़ की जगह संयुक्त निदेशक एनसीआर गुरूग्राम, उप निदेशक एसआर गोदारा को भिवानी/चरखी दादरी से हिसार डिविजन, डीआईपीआरओ चरखी दादरी का अतिरिक्त कार्यभार भी, सुरेंद्र कुमार बजाड़ डीआईपीआरओ को गुरूग्राम से आरएस सांगवान की जगह फरीदाबाद में, सुनील कुमार डीआईपीआरओ को यमुनानगर से हरदीप सिंह की जगह करनाल, उषा रानी डीपीआईआरओ को हिसार से नारनौल रिक्त पद पर, सुखबीर सैनी को कैथल से हिसार, पारूलता डीआईपीआरओ रोहतक को भिवानी, कृष्ण कुमार एपीआरओ को फतेहाबाद से डीआईपीआरओ कैथल, संजीव कुमार डीआईपीआरओ को नारनौल से रोहतक, जयपाल सिंह एआईपीआरओ को डीआईपीआरओ झज्जर से बदलकर रिक्त पद पर एआईपीआरओ दिल्ली, दिनेश कुमार एआईपीआरओ को बहादुरगढ से डीआईपीआरओ झज्जर जबकि बलवान सिंह आईसीए को पदौन्नति के बाद रोहतक से झज्जर में रिक्त पद पर सुप्रीटेंडेंट लगा दिया गया है।
इस आदेश की एक-एक प्रतियां संबंधित कर्मचारियों को भी भेज दी गई हैं जबकि सूचनार्थ इस पत्र की प्रतियां महालेखाकार चंडीगढ़, निदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, सभी उपायुक्त, सभी खजाना अधिकारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं संबंधित लोगों को भेजी गई हैं। जल्द से सभी अपनी नई जगह पदभार संभाल लेंगे।
---------------
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
0 Comments