शिक्षक दिनेश वैष्णव की अनूठी पहल: मण्डा विद्यालय के टॉपर बच्चे करेंगे फ्री हवाई यात्रा


अजमेर : टीम अजेयभारत 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक दिनेश वैष्णव अनूठी पहल करने वाले है। सोमवार को विजय दिवस के मौके पर उन्होंने अपने विद्यालय की कक्षा 6, 7 व 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हवाई यात्रा पर ले जाने की घोषणा की है। विद्यालय की इन कक्षाओं के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भामाशाहों के सहयोग से प्रतिवर्ष हवाई यात्रा करवाई जाएगी।

विद्यालय के संस्था प्रधान भगवानलाल जाट का कहना है कि हम उन छात्रों को एक हवाई यात्रा मुफ्त देने की योजना बना रहे है, जो असाधारण प्रतिभा के धनी हो। विद्यालय छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना बना रहा है। यह पहल स्टुडेंट्स की स्किल्स को मोटिवेट करने व बेहतर करने के लिए शुरू की जा रही है।

अध्यापिका सुनिता चौधरी ने बताया कि इससे छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी व साथ ही वे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। इस पहल से उन मेधावी छात्रों को भी हवाई यात्रा करने और देश देखने का मौका मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्हें भी विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को करीब से देखने समझने का मौका मिलेगा।

शिक्षक दिनेश वैष्णव का मानना है कि इस प्रयास से अगर एक भी विद्यार्थी अपेक्षित परिणाम प्राप्त कर लेता है तो यह शिक्षा का वातावरण निर्माण करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल होगी।

मण्डा के ग्रामवासियों व यूथ क्लब के सदस्यों ने शिक्षक वैष्णव की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का अच्छा प्रयास बताया।

Post a Comment

0 Comments