गुरुग्राम शहर में एनआरसी, सीएए के समर्थन में गूंजे नारे





-सीएए, एनआरसी को गुरुग्राम के बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों का समर्थन
-शहर में रैली निकालकर सरकार के इस निर्णय को सराहा

-अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की भी मांग की


गुरुग्राम। 

सीएए, एनआरसी कानून के समर्थन में देशभर में जहां विरोध हो रहा है, वहीं विरोध की आग पर समर्थन का पानी डालते हुये सरकार के इस कदम को सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम में भी हजारों बच्चों, बड़ों, बुजुर्गों ने रैली निकाली।        

यह रैली वैदिक कन्या स्कूल से वैदिक कन्या हाई स्कूल जैकबपुरा के प्रधान चंद्रप्रकाश गुप्ता एवं केंद्रीय सभा के प्रधान लक्ष्मण पाहूजा के नेतृत्व में शुरू हुई। इसमें सभी बड़े एवं बच्चों ने नारे लगाते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, सीएए लागू करने के लिए भारत सरकार का समर्थन, एनआरसी भारत में लागू करो, जनसंख्या कानून लागू करो आदि नारे लगाते हुए जा रहे थे। इस रैली में शहर की सभी आर्य समाजी संस्थाओं, शहर की सभी बिरादरियों की संस्थाओं की ओर से भागीदारी की गई। 

रैली शुरू होने से पूर्व सभी बच्चों, बड़ों बुजुर्गों ने अपने हाथों में बैनर पट्टियां ली और सरकार के समर्थन में नारे लगाने शुरू किये। इस रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आर्य समाज सेक्टर-10, सेक्टर-10, माडू़मल स्कूल, दयानंद विद्यालय, आर्य समाज श्रद्धापुरम सेक्टर-4-7, आर्य आदर्श मॉडल टाउन, आर्य समाज सेक्टर-7, न्यू कालोनी आर्य विद्या मंदिर सेक्टर-4-7, आर्य समाज न्यू कालोनी, वाल्मीकि समाज, हरिजन समाज, वैश्य समाज, सिख समाज, केंद्रीय सनातन धर्म सभा गीता भवन, जैन समाज, श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन, सैनी समाज हरियाणा, ब्राह्मण समाज, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी जैकबपुरा, आरडब्ल्यूए फ्रेंड्स कालोनी, आरडब्ल्यूए सेक्टर-39, वैदिक कन्या उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक, वीकेएचएस के विद्यार्थी, राष्ट्रीय निर्मात्री, पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आर्य समाज दौलताबाद, आर्य समाज सरस्वती एंक्लेव, आर्य समजा सेक्टर-7 एक्सटेंशन, आर्य समाज शिवाजी नगर, आर्य समाज राम नगर, आर्य समाज पटेल नगर, आर्य समाज भीम नगर, आर्य समाज अर्जुन नगर, आर्य समाज बादशाहपुर और आर्य समाज जैकबपुरा शामिल हुआ। देशहित के लिए इस रैली में पदमचंद आर्य, मुकेश गुप्ता, प्रमोद सलूजा, विनय गुप्ता, रेखा सैनी, सज्जन सिंह, भारत भूषण आर्य, अजय सिंघल, महेंद्र यादव, रवि जैन, रामअवतार मंगला, नरेंद्र तनेजा, भारत रत्न, वीपी सिंह, अशोक शर्मा, नरवीर चौधरी, सुरेंद्र अदलखा, विकास मेहता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।        

सभी ने मिलकर एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनआरसी, सीएए कानून के लिए बधाई दी और इसका पूर्ण समर्थन किया। यहां शहर के मुख्य सदर बाजार से होते हुये कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचते हुये सभी ने मांग की कि अब जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू करें। हर उम्र के व्यक्तियों में यहां अच्छा-खासा जोश था। दूसरे शहरों में जिस तरह से लोग इस कानून के विरोध में आगजनी और तोडफ़ोड़ कर रहे हैं, वहीं गुरु द्रोण की नगरी में उनको करारा जवाब देते हुये इस कानून का समर्थन करके उस आग पर पानी डालने का काम किया गया। 

एक माहौल देश के पक्ष में बनाया गया। बाजारों में भी हर कोई इस प्रयास की सराहना करता नजर आया। जुलूस निकालने के बाद बादशाहपुर के तहसीलदार महेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  


Post a Comment

0 Comments