सरकारी स्कूल में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, चुराए गए छह कम्प्यूटर सहित दो आरोपी गिरफ्तार ।
जयपुर थाना चौहटन पुलिस टीम ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। बाड़मेर एसपी श्री शरद चौधरी ने बताया कि टीम ने गहन अनुसंधान व तकनिकी सहायता से शुक्रवार को प्रकाश पुत्र प्रागाराम मेघवाल निवासी आलमसर व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। श्री चौधरी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदनलाल ने 20 अगस्त की रात को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छः कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले जाने की रिपोर्ट थाना चौहटन में पंजीबद्व कराई थी। सरकारी स्कुल में हुई वारदात को गम्भीरता से लेते हुए बाड़मेर एसपी श्री शरद चौधरी द्वारा एएसपी श्री खींवसिंह भाटी व सीओ चौहटन श्री अजीतसिंह के निर्देशन में थाना चौहटन से विशेष टीम का गठन किया।
0 Comments