मानव जीवन बचाना है तो यातायात नियमों का पालन करें: धर्मेन्द्र बैरियावास

धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
वीरवार को देर शाम ओलावृष्टि और बारिश के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-रेवाड़ी मार्ग पर बढ़े कोहरे से वाहन चालकों एवं आम लोगों को अपने जीवन की रक्षा का संदेश देने के लिए गांव बैरियावास के पंच धर्मेन्द्र ने रविवार को जनहित मुहिम चलाते हुए गढ़ी बोलनी रोड पर खड़े टैम्पो एवं ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को यातायात नियमों की पालना की सीख दी।

सोमाणी कालेज के सामान्य प्रशासन के एचओडी धर्मेन्द्र और उनकी टीम ने लोगों को कोहरे की वजह से होने वाले हादसे एवं इनमें मानवीय जान चले जाने के अलावा वाहनों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन हादसों से केवल यातायात नियमों का पालन करके ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए प्रतिवर्ष सवारी और भारवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाते हैं।
उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय अपने सिर पर हेलमेट जरूर पहनने, कार चालक सीट बेल्ट बांधकर चले तथा किसी हादसे के नजर आते हुए पुलिस को जल्द सूचना देने की अपील की। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वह प्रत्येक ओवरब्रिज व घुमावदार मोड़ पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की व्यवस्था करे और संभावित दुर्घटना क्षेत्रों में दिशा एवं संकेतक बोर्ड लगवाए ताकि हादसे रोके जा सके। 
रेवाड़ी फोटो 6: आटो पर रिफलेक्टर टेप लगाती पंच धर्मेन्द्र बैरियावास की टीम।
---------------
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 

Post a Comment

0 Comments