रेवाड़ी फोटो 8: लावारिस का अंतिम संस्कार कराते समाजसेवी व पुलिस जवान।
धनेश विद्य़ार्थी, रेवाड़ी।
शहर की गोकलगेट चैकी पुलिस को 25 दिसंबर को सरकुलर रोड पर सार्वजनिक शौचालय के पास मिले अज्ञात पुरूष के शव का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस काम में मानवाधिकार मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। निर्धारित 72 घंटे में इसकी शिनाख्त नहीं होने की वजह से पुलिस ने उक्त संस्था के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कराया। इस मौके पर गोकलगेट चैकी से हवलदार राजेश कुमार, पुलिस लाइन से विक्रम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सक्सेना, शिवकुमार यादव व अमित ठाकुर भी मौजूद रहे।
0 Comments