बूंद बूंद पानी बचाएं जल चेतना कार्यक्रम का समापन


राजसमन्द आमेट (पवन वैष्णव) : स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग एवं अर्पण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में आमेट पंचायत समिति की  पनोतिया और सरदारगढ़ मैं जल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया दल प्रभारी प्रकाश बोलीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम पनोतिया ग्राम पंचायत में जल चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जन सहभागिता आकलन अंतर्गत पी  आर आई गांव का नजरी नक्शा बनाकर उसमें चरागाह राजस्व गांव पानी के स्रोत आबादी क्षेत्र दर्शा कर ग्रामीणों को जल बचत की जानकारी दी गई इस अवसर पर  लोकपाल जिला परिषद के  महेश बगड़वाल ने  ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी बचाने का आह्वान किया साथ ही दैनिक जीवन में पानी की बचत करने का आह्वान किया गया

तत्पश्चात जल मेला लगा कर लोगों को पंपलेट वितरण कर जल बचत की शपथ दिलाई गई और जल चेतना रथ द्वारा पंचायत के सभी राजस्व गांव में घूम कर पानी के स्रोत के सैंपल लिए गए जिनको पीएचईडी विभाग में लेबोरेटरी जांच कर पानी की गुणवत्ता का पता लगाया जाएगा इसी तरह जल चेतना कार्यक्रम का समापन  सरदारगढ़ में किया गया साथी जल चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया पीएचइडी के  ई ई शैतान सिंह ने  ग्रामीणों को दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले पानी व बारिश का पानी संग्रहित करने के लिए तालाब नारी एनीकट का निर्माण कर पानी की बचत करने का आह्वान किया कनिष्ठ अभियंता  ओम प्रकाश   पीएचईडी ने  ग्रामीणों को  जल संरक्षण के बारे में  जानकारी देते हुए  गुणवत्तापूर्ण  पानी  पीने का आह्वान किया दल प्रभारी प्रकाश  वोलीबॉल ने बताया कि आमेट पंचायत समिति के 20 ग्राम पंचायतों से लगभग 200 पानी के सैंपल लिए गए  साथ ही इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विद्यालय आंगनवाड़ी नरेगा श्रमिक ग्रामीण को अभियान से जोड़कर जल बचत के बारे में जानकारी देकर जल बचाने का आह्वान किया

इस अवसर पर   पनोतिया ग्राम पंचायत के सरपंच भारमल गुर्जर  आंगनवाड़ी वर्कर  सीमा कंवर  सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल जाट  ईमित्र  जगदीश जाट  सुरक्षा गार्ड  नैना लाल बेरवा  सहित ग्रामीण सरदारगढ़ पंचायत के सरपंच  गायत्री जोशी पंचायत सहायक जबर सिंह मल्लिका शर्मा खुशबू मेवाड़ा चांद खान जी कालू लाल गजेंद्र मालवीय जसराज जी रेगर मानक जी सेन दामोदर  सहित ग्रामीण  तथा अर्पण टीम के धर्मेश खटीक कैलाश भील कमलेश भील किशन भील हेमंत भील आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments