सीएमओ ने सूची की निरस्त,नपा की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय जनता पार्टी ने सौंपा ज्ञापन,विधायक पर लगाये गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने सौंपा ज्ञापन,विधायक पर लगाये गंभीर आरोप
दमोह से डा.एल.एन.वैष्णव की रिपोर्ट
दमोह 30 दिसम्बर(प्रधान मंत्री आवास की सूची को निरस्त करने के टीप के मामले में राजनीति गर्माने लगी है तो वहीं संबधितों की बचाव की मुद्रा में आने के संकेत भी मिलने लगे है। विधानसभा क्रमांक 55 दमोह के विधायक राहुल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दमोह नगर के एक वार्ड की सूची को निरस्त करने की टीप और वह भी पदनाम सील हस्ताक्षर से जारी करने के मामले को लेकर नगर पालिका परिषद दमोह की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्चित मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुये विधायक के आदेश का पालन कर दिया था। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक ज्ञापन कलेक्टर दमोह को सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की है।
दमोह 30 दिसम्बर(प्रधान मंत्री आवास की सूची को निरस्त करने के टीप के मामले में राजनीति गर्माने लगी है तो वहीं संबधितों की बचाव की मुद्रा में आने के संकेत भी मिलने लगे है। विधानसभा क्रमांक 55 दमोह के विधायक राहुल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दमोह नगर के एक वार्ड की सूची को निरस्त करने की टीप और वह भी पदनाम सील हस्ताक्षर से जारी करने के मामले को लेकर नगर पालिका परिषद दमोह की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चर्चित मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुये विधायक के आदेश का पालन कर दिया था। मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक ज्ञापन कलेक्टर दमोह को सौंपते हुये कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञात हो कि मांगज वार्ड में निवासरत प्रधानमंत्री आवास की सूची के हितग्राहियों के नामों की सूची को निरस्त करने का मामला उस समय सामने आया जब पार्षद प्रतिनिधि अमित त्यागी ने नपा कार्यालय में जाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर हितग्राहियों को राशि प्राप्त क्यों नहीं हो रही है। उसी समय उनकी नजर उस सूची पर पड गयी जिसमें दमोह विधायक राहुल सिंह के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सूची निरस्त करने के लिये लिखा गया था जिसमें हस्ताक्षर पद नाम की सील भी लगी हुई थी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा होल्ड एवं निरस्त सूची में दर्ज हितग्राहियों के आगे दर्ज कराने के बाद मामले अधिक तूल पकडना प्रारंभ कर दिया। सीएमओ कपिल खरे ने इस बात को स्वीकारते हुये कहा कि विधायक के कहने पर सूची को निरस्त किया गया है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि अमित त्यागी का कहना है कि दुषित मानसिकता के चलते विधायक राहुल सिंह कार्य कर रहे हैं। हालांकि मामले में विधायक राहुल सिंह बचाव की मुद्रा में है वह कहते है कि मैने 21 सौ नामों को जोडने के लिये कहा था निरस्त करने के लिये नहीं।
भाजपा ने सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही की मांग विधायक की निंदा-
भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा एक ज्ञापन एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जो मागंज वार्ड 1 की लिस्ट एसडीएम महोदय के द्वारा निरीक्षण करके पूर्ण की गई थी और गरीबों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था उसी लिस्ट को दमोह विधायक द्वारा अपनी अनुशंसा करके मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कहा गया कि आप इस लिस्ट को निरस्त कर दीजिए लेकिन यह विधायक के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता जब इसकी जानकारी पार्षद प्रतिनिधि अमित त्यागी को लगी तो उन्होंने तत्काल ही सीएमओ से इस मामले की जांच कराने के लिए कहा लेकिन सीएमओ द्वारा उन्हें उचित उत्तर नहीं। दिया गया तो उन्होंने सभी पार्षदों के साथ एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा।
किसने क्या कहा-
दीनदयाल मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित ने कहा कि माँगज 1 के उन गरीब परिवारों को जो पूरी बरसात और ठंड से इस इंतजार में कर रहे थे। कि मोदी जी के द्वारा आवास योजना की किस्तों से वो अपने पक्के मकान का सपना पूरा हो सकेंगा, परंतु दमोह विधायक के द्वारा पक्षतापूर्ण कार्यवाही करने से उनको आघात पहुँचा है जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र की जनता समान होती है। दयमंती मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि दमोह के इतिहास में दमोह को पहली बार ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो गरीब और असहाय लोगों के कामो को रोककर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रहा है।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा- में कहा कि दमोह विधायक से जब भी ऐसी गलती होती है वो कह देते है कि ये उनके हस्ताक्षर सील और लैटरपेड़ नही है इसके पहले भी अपने लेटर पर आदिम जाति विभाग में अपने कार्यकर्ताओं को नियमविरुद्ध तरीके से काम दिलाने के लिए दबाब बना चुके है। अगर ये उनकी अनुशंषा नही है तो वो पुलिस के जाकर पित कराए नही तो झूठ बोलना बंद करें। इस अवसर पर बडी संख्या में भाजपा समर्थित पार्षद,प्रतिनिधि एवं भाजपा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
0 Comments