नीमकाथाना में चार आरोपियों से तकरीबन 6 लाख रुपए के नकली नोट किए बरामद ।
जयपुर रेंज आइजी एस संगथियर के निर्देशन में नीम का थाना सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नीमकाथाना- चार आरोपियों से 5 लाख 96 हज़ार 500 रुपए के नकली नोट किए बरामद ।जयपुर रेंज आइजी एस संगथियर के निर्देशन में नीम का थाना सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक़ली नोटो की खेप पकड़ी
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ़्तार
आरोपियों से 5 लाख 96 हज़ार 500 रुपए के नकली नोट किए बरामद
आरोपियों में मनीष स्वामी, अशोक, सुरेंद्र सिंह और श्याम लाल को किया गिरफ़्तार
200 और 500 के हैं पकड़े गए जाली नोट
आरोपी भारतीय मुद्रा को दुकानों पर इस्तेमाल करने की फिराक में है
मगर नीम का थाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा
0 Comments