गुर्जर समाज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

राजसमंद:पवन वैष्णव:

राजसमन्द कुवारिया  मां पन्नाधाय गुर्जर समाज विकास संस्था राजसमंद द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर को आयोजित होगा जिसमें मुख्य समाजसेवी मांगू भाई गुज्जर ,अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर,  संरक्षक जमना लाल गुर्जर सचिव प्रवीण गुज्जर,  समस्त गुर्जर समाज द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी वालीबॉल रस्साकशी सामान्य ज्ञान दौड़ पुश अप आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसमें दौड़ 1600 मी.व  5000 मी दौड़ रखी है कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 11,000 द्वितीय आने पर 5100 ततीय आने पर 2100 का  पुरस्कार दिया जाएगा । स्थान  खेल स्टेडियम  भावा  में आयोजित होगा । जिसमें गुर्जर समाज के पहलवान अध्यक्ष देवेंद्र भाई गुर्जर ने बताया है

Post a Comment

0 Comments