नठेड़ा के कार्तिक बने वायुसेना में फलाईंग आफिसर


परिजनों एवं कोसली क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
जिले के उपमंडल कोसली के गांव नठेड़ा के मूल निवासी कार्तिक भारद्वाज ने भारतीय वायुसेना में फलाईंग आफिसर बनकर अपने प्रदेश, जिले और गांव का नाम रोशन किया है।
शनिवार को हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड समारोह में उन्हें उपरोक्त पद सम्मान मिला। कार्तिक ने प्रथम प्रयास में एसएसबी का साक्षात्कार उतीर्ण करके मात्र 22 साल की आयु में यह कमीशन प्राप्त किया। इस गांव में उपरोक्त पद पर पहुंचने वाले वे पहले युवा हैं। गत वर्ष सितंबर माह में उनके बड़े भाई आदित्य भारद्वाज को भारतीयसेना में लेफ्टिनेंट (टेक्नीकल ऑफिसर) के रूप में गांव नठेड़ा का पहला सैन्य अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ था। 
इन दोनों युवाओं के देश सेवा में उच्च पद पर पहुंचने पर उनके पिता कैलाशचंद शर्मा और माता किरण के अलावा ग्रामीण खुशी जाहिर कर रहे हैं। पासिंग परेड में मुख्य अतिथि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ वायुसेना अकादमी के कमांडेंट जे.चल. पती एवं अन्य वायुसेना अधिकारियों ने कमीशन प्राप्त करने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें बदलते समय में वायु सेना के सामने पेश नई चुनौतियों के लिए हरदम तैयार रहने की अपील की। 
इस मौके पर कार्तिक के नाना महेन्द्र शर्मा, माता-पिता, बड़े भाई कैप्टन आदित्य भारद्वाज, कैप्टन आशिमा शर्मा, सूबेदार दिनेश कुमार शर्मा, सुमन शर्मा, अंजली शर्मा, गौरव कौशिक व जतिन भी मौजूद रहे। कार्तिक स्कूल समय से ही अपनी कक्षा में अव्वल रहे। उन्होंने अपनी पढ़ाइ्र केंद्रीय विद्यालय व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलुरू में पूरी की जबकि क्राइस्ट विश्वविद्यालय बैंगलुरू से डिग्री हासिल की। इससे पहले कालेज से ही उनका डिलायट यूएस कंपनी में प्लैसमेंट हुआ, जहां उन्होंने आडीटर पद पर अपनी सेवाएं दी। उनके चाचा डालूराम दिल्ली में बैंक अधिकारी के तौर पर जबकि पिता वायुसैनिक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। 
रेवाड़ी फोटो : हैदराबाद में पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल कार्तिक भारद्वाज के परिजन।
इस उपलब्धि पर उक्त युवक को भाजपा नेता एवं रेलवे बार्ड पीएसी वीर कुमार यादव, रमेश शर्मा, अखिल ब्राह्मण वृहत सभा कोसली के गोपीचंद भारद्वाज, नकुलदेव शास्त्री, प्राध्यापक दयानंद भारद्वाज, मामनचंद शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, राजेश यादव, अनिल यादव, सुनील कुमार, सूबेदार जीतराम शर्मा, विष्णुप्रकाश कौशिक, रोशनलाल शर्मा, डा. जयभगवान भारद्वाज, संजय शास्त्री व मोहित भारद्वाज आदि ने बधाई दी है।
----------------- 

Post a Comment

0 Comments