रेवाड़ी में डीईओ मुकेश यादव ने किया 37 सदस्यीय टीम को सम्मानित
रेवाड़ी फोटो 2: अपने शिक्षकों के संग कला उत्सव की विजेता।
धनेश प्रभाकर
रेवाड़ी। राज्य स्तरीय कला उत्सव, जोकि 27 से 29 नवंबर तक नीलोखेडी (करनाल) में आयोजित किया गया, में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने चार प्रतियोगिताओं में समुह नृत्य, समुह गान में द्वितीय जबकि एकल नृत्य एवं रागनी जूनियर मुबाबले में प्रथम स्थान अर्जित किया।
सोमवार को यहां जिला रेवाड़ी से इस उत्सव में शामिल होने गई 37 सदस्यीय टीम के सदस्यों को जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव ने एक समारोह में सम्मानित किया। बता दें कि इस विद्यालय की छह प्रतियोगिताओं में 33 छात्राओं, संगीता प्राध्यापिका सविता मदान, हिन्दी शिक्षिका नीलम एवं कोरियोग्राफर विवेक यादव और सागर सैनी समेत कुल 37 सदस्यों ने करनाल के कला उत्सव में भाग लिया। जूनियर ग्रुप में निर्मला ने एकल नृत्य में जबकि संजना ने रागनी में विजेता का खिताब हासिल करके जिला रेवाड़ी का नाम रोशन किया। इसके साथ शालिनी, निर्मला, ताशु, दयावती, कीर्ती, चंचल, प्रिया, स्नेह व ज्योती ने समूह नृत्य तथा आरती, सिमरन, अंजलि, शुभम, योगिता, प्रिया, सलोनी, मुस्कान व ज्रूोती ने समूह गाान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले की शान बढाई। डीईओ यादव ने इन विजेताओं को सम्मान करने के साथ इन्हें बड़ी चैक आकृति प्रदान करके सम्मानित किया।
संगीत प्राध्यापिका सविता मदान व हिन्दी शिक्षिका नीलम को उनके सराहनीय मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महेश शर्मा ने किया राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस पर सभी छात्राओं एवं शिक्षक समुह को शहर को पालिथीन मुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य देवेन्द्र सिंह ने डीईओ यादव का आभार जताते हुए भविष्य में इस विद्यालय को उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, प्राध्यापक मनोज कुमार, डा. रमेश कुमार, समानन्द, प्रेम कुमार, प्राध्यापिका पूनम यादव, उषा रानी, निर्मला कुमारी, निशा यादव, शर्मीला यादव, उपदेश यादव, विमल यादव, विजय रानी, अर्चना राव, स्नेहलता, मीनाक्षी रानी, वनीता यादव, सरिता कुमारी, जयश्री, नीतू कुमारी तथा करनाल कला उत्सव के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments