रेवाड़ी पुलिस ने पकड़ा पत्नी के हत्यारे को


धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
पत्नी की हत्या करने के मामलें में सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव बोडिया कमालपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। शुक्रवार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या के बारे में गहनता से पूछताछ की जायेगी। 
हत्या के इस मामलें की जांच कर रहे सदर थाना प्रभारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर महेन्द्रगढ जिला निवासी निहाल सिंह ने उक्त आरोपी, उसके माता-पिता व उसकी बहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में निहाल सिंह ने कहा कि संदीप, उसके पिता सुनिल, मां व उसकी बहन से उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या की है। 
पुलिस को दी शिकायत में निहाल सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी अप्रैल 2011 में बोडिया कमालपुर निवासी सुनिल के पुत्र संदीप के साथी की थी। मृतका के पिता ने बताया पहले भी उसकी बेटी ने उन्हें बताया था कि आरोपी संदीप शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। निहाल सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर की देर शाम उसके पास फोन आया कि उनकी बेटी सिढियों से गिर गई और उसे चोट आई है इसलिए उपचार के लिए रेवाडी स्थित एक निजि अस्पताल में ले जाया गया हैं। 
सूचना मिलते ही जब वह अपने भाई के साथ रेवाडी अस्पताल में पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसकी बेटी के गंभीर हालातों को देखते हुए उपचार के लिए उसे गुरूग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। जब वह गुरूग्राम पहुंचे तो पहले तो उन्हें मिलने ही नही दिया गया और बाद में बताया गया कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है। मृतका के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने ना केवल आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया, बल्कि बीती शाम ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार आरोपी को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया जायेगा। रिमांड के दौरान हत्या के इस मामले के बारे में गहनता से पूछताछ कर इस मामलें से जुडे अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
============= 
समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 
पत्रकार धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।

Post a Comment

0 Comments