श्री भैरुबाग पारसनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ के समस्त वर्षी तप के तपस्वीओं का पारणा रखा

राजसमन्द : कुवारिया : पवन वैष्णव: श्री भैरुबाग पारसनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ के समस्त वर्षी तप के तपस्वीओं का पारणा गंगाणी स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ प्रांगण जोधपुर में रखा गया जिसके मुख्य लाभार्थी डॉ राजेन्द्र कुमार कुंभट व अभय कुमार जैन ने हर्षोल्लास के साथ करवाया,

वर्षी तप के मीडिया प्रवक्ता प्रवीण लोढ़ा ने बताया कि
 गंगाणी तीर्थ की तरफ से ट्रस्ट मंडल के द्वारा वर्षीतप पारणा करवाने के उपलक्ष में समस्त लाभार्थी परिवार को सम्मानित किया गया एवं श्री भेरूबाग पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ के उपाध्यक्ष भूरमल मरडिया को एवं क्रिया भवन ट्रस्ट मण्डल के सदस्य राकेश भण्डारी दोनों को मेड़ता रोड स्थित जैन श्वेतांबर मंदिर फल वृद्धि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ में ट्रस्टी मनोनीत किया गया ।इस वर्षितप पारणा  के कार्यक्रम में मिट्ठू लाल डागा, मूलचन्द कोठारी,उगमराज सर्राफ,जगदीश जैन,कांति लाल लोढ़ा,महिपाल जैन ,ललित सुंदेशा, भंवर लाल सालेचा, वीरेंद्र मेहता,बलवंत खींवसरा,आनंद चौधरी जैन पीपाड़ वाले, एवं सुनील भंडारी, राजेश बागरेचा ,आभेश डागा अनिल जैन मेहता, संजीव लोढ़ा, विनोद सुंदेशा,पारस कवाड़, पवन बुरड़, आदेश्वर जैन ,नलिन मेहता, नीलकमल पारख,मयंक मेहता ,सुनील भंडारी ,मेवाराम जैन ,कैलाश पटवा कैलाश मोहणोत,अशोक पगारिया एवं समस्त श्री भेरूबाग जैन तीर्थ के ट्रस्ट मंडल सदस्य क्रिया भवन के सभी ट्रस्ट मंडल सदस्य तथागत के सभी सदस्य व अन्य सभी जैन श्री संघ जोधपुर से  पधार कर इस तीर्थ की गरिमा व जिन शासन की गरिमा और तीर्थ की शोभा में अपना योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments