सड़कों के किनारों पर पड़ीं लावारिस गाड़ियों को उठाने के निर्देश

- गुरुग्राम मंडल के आयुक्त अशोक सांगवान द्वारा 3 दिसम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देशों की पालना में निगमायुक्त ने पुलिस विभाग को लिखा पत्र

- लावारिस गाड़ियों के मालिक स्वयं उठाएं, नहीं तो पुलिस विभाग उठाएगा गाड़ियां

गुरुग्राम, 14 दिसम्बर। गुरुग्राम की विभिन्न सड़कों के किनारे लावारिस पड़ी जली-टूटी गाड़ियों को उठाने बारे नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त एवं जिला उपायुक्त अमित खत्री ने पुलिस विभाग को पत्र लिखा हैं। 

निगमायुक्त ने कहा है कि 3 दिसम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक में गुरुग्राम मंडल के आयुक्त अशोक सांगवान ने उद्योग विहार और सेक्टर-18 क्षेत्र को लावारिस गाड़ियों से मुक्त करने बारे निर्देश दिए गए थे। मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में उद्योग विहार एवं सेक्टर-18 को लावारिस गाड़ियों से मुक्त करने बारे 4 दिसम्बर को पुलिस विभाग को पत्र भेजा गया। इसके बाद  शहर में अन्य स्थानों एवं खाली भूमि पर पड़ी गाड़ियों की भी सर्वे करवाई गई तथा इन्हें भी उठाने बारे अब पुलिस विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि सड़कों के किनारे तथा खाली भूमि पर पड़ी लावारिस गाड़ियों को उठाने बारे कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

उन्होंने कहा है कि लावारिस गाड़ियों के मालिक स्वयं अपनी गाड़ियों को उठा लें। ऐसा नहीं करने की सूरत में पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा तथा लावारिस गाड़ियों को उठाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा गाड़ियों को उठाने की करवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस विभाग इन गाड़ियों को उठाकर नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया करेगा, जिसका हर्जा-खर्चा भी गाड़ी मालिकों से ही वसूल किया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त एवं उपायुक्त अमित खत्री के अनुसार सड़कों के किनारों पर पड़ी जली-टूटी गाड़ियां एक और जहां यातायात जाम का कारण बनती हैं वहीं दूसरी और ये गंदी भी दिखाई देती हैं। सर्दियों में धुन्ध के लावारिस पड़ी गाड़ियां वाहन चालकों को दिखाई नहीं देती, जिसके कारण दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है।उन्होंने गाड़ी मालिकों से अपनी लावारिस गाड़ियां जल्द से जल्द उठाने की अपील की। 
DEMO PIC

Post a Comment

0 Comments