सावधान : नए साल की मस्ती कहीं जेल ना पहुंचा दे

एसपी भसीन ने दिए नशे में हल्ला मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
आंटी पुलिस बुला लेगी, पार्टी यूं ही चालेगी, पर नहीं जाना और सावधान हो जाए क्योंकि नए साल पर अधिक मस्ती जेल की सैर भी करा सकती है। जिला रेवाड़ी की पुलिस ने नए साल के मौके पर नशा करके मस्ती करने वालों को कानून के डंडे की भाषा समझाने की पूरी तैयारी कर ली है। 
एसपी नाजनीन भसीन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही अपने मातहत अधिकारियों को नए साल पर चैकन्ना रहने तथा किसी सूरत में कानून एवं शांति व्यवस्था खराब नहीं होने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया कि नए साल से पहली रात सार्वजनिक जगहों एवं शहरी क्षेत्रों में युवा नशा करके आतिशबाजी करते हैं या फिर बाइकों पर बैठकर सड़कों पर हुड़दंग करते हैं। ऐसा होने से कोई अप्रिय वारदात होने की संभावना बनी रहती है, जिसकी वजह से आम लोगों को भी परेशानी होती है। एसपी ने कहा कि होटलों और रेस्टोरेंटों में नए साल की पूर्व संध्या पर डीजे लगाकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसलिए पुलिस सजग रहे तथा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों को डीजे का साउंड सीमित आवाज में बजाने तथा निर्धारित समय 10 बजे तक ही बजाने के लिए निर्देश दिए जाए। ऐसे आयोजन वाली जगहों पर यातायात बाधित ना हो, इसके लिए वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था कराई जाए। 
इसके बावजूद अगर कोई नशे की हालत में सार्वजनिक जगह अथवा सड़क पर हुड़दंग करता पाया जाए तो उसकी पहचान सुनिश्चित की जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा सभी थाना प्रबंधक एल्को सैंसर के साथ अपनी डयूटी देंगे ताकि ऐसे लोगों की मौके पर जांच की जा सके। ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को खास तौर पर रूकवाकर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। बिना अनुमति शराब पिलाने वाले ढाबों और होटलों की चैकिंग करके उन पर कार्रवाई की जाए। हर सूरत में कानून व्यवस्था कायम रखी जाए। शहर में इस मौके पर नाकाबंदी भी की जाएगी। 
एसपी भसीन ने आम लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में नया साल शांति और सादगी से मनाए। शराब के नशे में घर से बाहर हुडदंगबाजी ना करें। उनके अनुसार माननीय हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय ने नववर्ष, शादी-विवाह एवं किसी भी अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी करने पर पूर्ण रोक लगाई हुई है। अतः सभी नगर पार्षद, जिला पार्षद, सरपंच, पंच तथा सामाजिक संस्थाएं एवं गणमान्य लोग अपने क्षेत्रों में अदालत के आदेश की पालना सुनिश्चित कराने में पुलिस को सहयोग दें और लोगों को इस बारे में जागरूक करें। उन्होंने सभी जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामना भी दी। 

Post a Comment

0 Comments