राजसमंद: आमेट: पवन वैष्णव:
के सियाणा स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला में तीन दिवसीय गैया- मैया महोत्सव का आज आगाज हुआ । इस मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में साधु-संतों के सानिध्य में उत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ । 3 दिनों तक आयोजित गैया- मैया महोत्सव के तहत प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित द्वारा गौ कथा का वाचन किया जा रहा है । आपको बता दें कि राकेश पुरोहित एक सरकारी अधिकारी है ,लेकिन इसके साथ ही गौ भक्त भी और छुट्टियों के समय गो कथा का वाचन करते हैं ।
सियाना स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला मैं 3 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में रोजाना करीब 5000 भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और साथ ही , यहां पर पहुंचने वाले भक्तों को कथा सुनने के साथ ही भोजन और ठहरने की व्यवस्था गौशाला में रखी गई है। इस क्षेत्र में गौ भक्तों के लिए यह पहला बड़ा उत्सव है जिसके चलते गौ भक्तों में काफी उत्साह है।
के सियाणा स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला में तीन दिवसीय गैया- मैया महोत्सव का आज आगाज हुआ । इस मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में साधु-संतों के सानिध्य में उत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ । 3 दिनों तक आयोजित गैया- मैया महोत्सव के तहत प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित द्वारा गौ कथा का वाचन किया जा रहा है । आपको बता दें कि राकेश पुरोहित एक सरकारी अधिकारी है ,लेकिन इसके साथ ही गौ भक्त भी और छुट्टियों के समय गो कथा का वाचन करते हैं ।
सियाना स्थित श्री धेनु गोपाल गौशाला मैं 3 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में रोजाना करीब 5000 भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और साथ ही , यहां पर पहुंचने वाले भक्तों को कथा सुनने के साथ ही भोजन और ठहरने की व्यवस्था गौशाला में रखी गई है। इस क्षेत्र में गौ भक्तों के लिए यह पहला बड़ा उत्सव है जिसके चलते गौ भक्तों में काफी उत्साह है।
0 Comments