यादव सभा का वार्षिकोत्सव संपन्न
न्यौता देने में भी सभा ने किया भेदभाव
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी।
यादव कल्याण सभा की ओर से रविवार को शहर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया, जोकि मीडिया को निमंत्रण देने में भेदभाव बरतने से लेकर यादव समाज के गुणगान तक सीमित रहा।
अहम बात यह है कि इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के अलावा प्रख्यात संत एवं दड़ौली स्थित भगवत भक्ति आश्रम के सर्वेसर्वा स्वामी शरणानन्द के साथ मंत्री ओमप्रकाश यादव भी शामिल हुए।
हाजिरी के लिहाज से यह समारोह कामयाब कहा जाएगा मगर सामाजिक सदभाव को तोड़ने वाले इस आयोजन ने जिला रेवाड़ी में अपने-अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने की एक नहीं मिटने वाली लकीर खींच दी है। अहम बात यह है कि इससे पहले भी विभिन्न समाज अपने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते थे मगर यादव समाज को एकजुट करने की कड़ी में इस समारोह को एक पहल कहा जा सकता है। इस मौके पर यादव समाज से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सभी यादव समाज को एकजुट करने से लेकर काफी बातें कही मगर उन्होंने सभा को नसीहत भी दे डाली कि कभी बिना पैसे लेने के लिए भी बुला लिया करो। उन्होंने एक अहम बयान यह भी दिया है कि अगर देश की अर्थव्यवस्था ठीक रही, तो ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को वन रैंक-वन पैंशन योजना का लाभ मिल पाएगा। अहीरवाल रेजीमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि वे बिरादरी के साथ हैं लेकिन यह रेजीमेंट अकेले नहीं बन पाएगी। उन्होंने यादव समाज आपसी टांग खिंचाई का श्राप होने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमने राजनीतिक ताकत को इलाके लिए इस्तेमाल किया।
उधर इस समारोह के दौरान मैन बस अडडे से लेकर गढ़ी बोलनी चैराहे तक वाहनों को सरकुलर रोड और गढ़ी बोलनी रोड पर अवैध पार्क किया हुआ देखा गया जबकि वहां मौके पर पुलिस पीसीआर, पायलट गाड़ी, यातायात पुलिस के जवान दिखाई दिए मगर केन्द्रीय मंत्री की फटकार से बचने के लिए समारोह स्थल के आस-पास किसी भी वाहन चालक का यातायात नियमों की अवहेलना के बावजूद चालान तक नहीं काटा गया जबकि आए दिन पुलिस सड़क पर चलते हुए बाइक सवार को भी पकड़कर उसका भी हजारों रूपए का चालान काट देती है।
रेवाड़ी फोटो 7: यादव सभा का वार्षिकोत्सव में शामिल केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।
0 Comments