गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई अंतर सदनीय वार्षिक खेल कूद स्पर्धाएं ।

प्रतिस्पर्धाओं के अंत में ग्रुप डी में छात्र वर्ग से छात्र गुलशन डूडी व छात्रा वर्ग से शिवानी को बेस्ट एथलीट का दिया गया सम्मान

(संदीप चौधरी,गुढ़ा) गुढ़ा- जीआईएस में संपन्न हुई अंतर सदनीय वार्षिक खेल कूद स्पर्धाएं । छात्र गुलशन डूडी को मिला बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड । दस दिनों से गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद अंतर सदनीय स्पर्धाओं का हुुुआ समापन । पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर श्री बुद्धिप्रसाद के मुख्य आतिथ्य में व विद्यालय चेयरमैन श्री संपत बेनीवाल, सचिव ललित अग्रवाल व प्राचार्य श्री रोहिताश्व डूडी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 100, 200, 400 मीटर रेस, रिले रेस, शॉट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप,फ्रॉग जम्प,  स्पून रेस, जलेबी दौड़, बैलून ब्रेक रेस, फिल इन द बैकेट,पिंग्विन रेस, शेक रेस, थ्री लेग रेस, बाधा दौड़, ब्लाइंड रेस सहित 42 प्रकार की खेल स्पर्धाएं हुई।
 सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों की भी अच्छी उपस्थिति रही । सभी अभिभावकों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर बुद्धिप्रसाद  ने कहा कि खेलों से सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है हमें विश्व को खेलों के जरिये देखने का प्रयास करना चाहिए । विद्यालय प्राचार्य श्री रोहिताश्व डूडी ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ व्यायाम व खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। प्रतिस्पर्धाओं के अंत में ग्रुप डी में छात्र वर्ग से छात्र गुलशन डूडी व छात्रा वर्ग से शिवानी को बेस्ट एथलीट का सम्मान दिया गया । सर्वाधिक पदक जीतने में शिवालिक सदन प्रथम स्थान पर रहा। नीलगिरी सदन द्वितीय व उदयगिरि सदन तृतीय स्थान पर रहा। चेयरमैन श्री संपत बेनीवाल ने शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 की स्पोर्ट्स मीट में नई स्पर्धाओं को जोड़ने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में स्पोर्ट्स कैप्टन शिवानी ने वोट ऑफ थैंक्स कह कर सभी का आभार प्रकट किया। प्रतिस्पर्धाओं को पारदर्शिता से संपन्न कराने पर विद्यालय प्राचार्य ने शारीरिक शिक्षक गण श्री संजीव कुमार प्रवीण शर्मा व सुलेखा का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जेड एम खान व रामपाल भारतीय ने किया। 


Post a Comment

0 Comments