पवन वैष्णव :राजसमंद :आमेट : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन। राष्ट्र सेवा व संस्कार की दी सिख। आमेट दिनांक 31 दिसम्बर स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मित्र मंडल स्कूल परिसर में चले रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह चुण्डावत के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य प्रहलाद चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् मदनलाल पुरोहित, आरपी प्रहलादराय स्वर्णकार,प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत, मनीष खंडेलवाल थे।
कार्यक्रम अधिकारी अविनाश जोशी ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में सम्भागी विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, मतदान प्रणाली, रक्तदान, सामाजिक समरसता,व्यसन व नशामुक्त अभियान,साइबर क्राइम से दुर व बचाव,राष्ट्र व समाज सेवा, संस्कार , उत्तम स्वास्थ्य आदि विषयों पर वार्ताएं दी गई। शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने सामुदायिक स्वच्छता के अन्तर्गत आसन गाँव ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमेट व विद्यालय परिसर की सफाई की। कार्यक्रम संयोजक मुकेश वैष्णव ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की उपादेयता व महत्व को प्रतिपादित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रहलाद चन्द्र शर्मा ने राष्ट्र व समाज सेवा कार्यो में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का आव्हान किया। अतिथियों द्वारा शिविर की गतिविधियों में बेस्ट रहे स्वयं सेवकों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। आभार जगदीश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक किशनलाल गुर्जर, मदनलाल शर्मा,फूल मोहम्मद, श्याम लाल गुरु, मोहनलाल बुनकर, विपुल शर्मा, सौरभ शर्मा, कन्हैया सिंह भाटी, लक्ष्मी जोशी सहित सभी सम्भागी मौजूद रहे। संचालन मुकेश वैष्णव ने किया। फोटो राउमावि आमेट में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में उपस्थित अतिथि व सम्भागी।
0 Comments